Home » राजनीति » Brave children’s day programme : प्रधानमंत्री ने वीर बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को दी जीवन जीने की सीख………..

Brave children’s day programme : प्रधानमंत्री ने वीर बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को दी जीवन जीने की सीख………..

नई दिल्ली :- आज पूरे देश में वीर बाल दिवस समारोह मनाया जा रहा है। वीर बाल दिवस समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी मंगलवार को दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल, देश ने पहली बार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया था। पूरे देश में हर कोई भावुक था और की वीरता की कहानी सुनता था।

यह भी पढ़ें :- COVID-19 updates : देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया सब वेरिएंट, सामने आए 69 नए मामले…………… – Suryodaya Samachar

उन्होंने आगे कहा कि इस साल अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएई और ग्रीस ने ‘वीर बाल दिवस’ से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा आज भारत अपने लोगों, क्षमता और प्रेरणाओं पर भरोसा करता है जब हमें अपनी विरासत पर गर्व है तो दुनिया हमें अलग नजर से देखने लगी है।

बच्चों को दी जीवन की सीख

प्रधानमंत्री ने बच्चों को जीवन की सीख भी दी। उन्होंने कहा, ‘हमें एक पल भी बर्बाद नहीं करना है और न ही रुकना है। गुरुओं ने हमें ये शिक्षा दी है। हमें देश की आन-बान और शान के लिए जीना है। हमें देश की भलाई के लिए जीना है। बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वें सिख गुरु गोबिंद सिंह के दो पुत्रों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को याद करने के लिए हार साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। 

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

देश और विदेश की अन्य तमाम खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग