Home » उत्तर प्रदेश » BKI- ISI terorrist arrested :- यूपी से खतरनाक आतंकी पकड़ा गया: बब्बर खालसा के आतंकवादी से बरामद हुआ तबाही का सामान; पाकिस्तान से है सीधा कनेक्शन

BKI- ISI terorrist arrested :- यूपी से खतरनाक आतंकी पकड़ा गया: बब्बर खालसा के आतंकवादी से बरामद हुआ तबाही का सामान; पाकिस्तान से है सीधा कनेक्शन

BKI- ISI terorrist arrested :- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के सरगना स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम कर रहा था। इस आतंकी के सीधे संपर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के गुर्गों से जुड़े हुए थे।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में यह बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार तड़के कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकी को धर दबोचा गया।

ISI से था सीधा लिंक, भारी मात्रा में हथियार बरामद

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी लाजर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मनी में स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता था। इसके अलावा, वह पाकिस्तान में मौजूद आईएसआई के एजेंटों के सीधे संपर्क में था।

यूपी एसटीएफ ने जानकारी दी कि आतंकी के पास से तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, 13 कारतूस, एक विदेशी पिस्तौल समेत अन्य अवैध हथियार और संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ (सफेद रंग का पाउडर) बरामद हुआ है। इसके अलावा, गाजियाबाद के पते पर बना आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन (बिना सिम कार्ड) भी बरामद किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किया गया संदिग्ध आतंकी लजार मसीह, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। यह आतंकी कौशांबी जिले से सुबह करीब 3:20 बजे दबोचा गया। बताया जा रहा है कि लजार मसीह पंजाब के अमृतसर जिले के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का निवासी है।

जांच एजेंसियां सतर्क

यह आतंकी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था। यूपी एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां इस गिरफ्तारी को भारत में आतंकवादी गतिविधियों को विफल करने में बड़ी सफलता मान रही हैं। फिलहाल, संदिग्ध से गहन पूछताछ जारी है और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।

3 मार्च को आतंकी रहमान की गिरफ्तारी

इससे पहले, हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बांस रोड पाली इलाके से तीन मार्च को अब्दुल रहमान नामक आतंकी को गिरफ्तार किया गया था। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अब्दुल रहमान को अयोध्या के राम मंदिर पर हमला करने के लिए तैयार किया था।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आईएसआईएस की क्षेत्रीय शाखा इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत (ISKP) ने इस हमले की साजिश रची थी।

ब्रेनवॉश कर बनाया आतंकी

आईएसआईएस ने अब्दुल रहमान और अन्य लोगों को अयोध्या में बन रहे मंदिर को लेकर भड़काया और हमले के लिए तैयार किया। यह आतंकी संगठन पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय है।

अब्दुल रहमान बीते कुछ महीनों से इस संगठन के संपर्क में था। सोशल मीडिया के माध्यम से इसका ब्रेनवॉश किया गया। इसे एक गुप्त ऑनलाइन ग्रुप में जोड़ा गया था, जहां धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले वीडियो साझा किए जाते थे।

इस ग्रुप में कुछ रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश भी भेजे जाते थे, जिनमें अब्दुल और अन्य युवाओं को बताया जाता था कि अयोध्या में उनके साथ अन्याय हुआ है और अब इसका बदला लेना है। इस तरह से उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए तैयार किया गया।

Kendriya vidyalaya admission :- केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश का अवसर, 7 मार्च से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन; केवल 14 दिनों की अवधि

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग