Bihar news :- आज शिवहर, नगर परिषद कार्यालय में महात्वा गाँधी जी की जंयती, लाल बहादूर शास्त्री जी की जंयती एवं बेटी बचाओं तथा बेटी पढ़ाओं के तहत स्वच्छता सैनिक, स्वच्छता नागरिक कैम्प का आयोजन किया गया।
शिवहर, नगर परिषद कार्यालय में महात्वा गाँधी जी की जंयती, लाल बहादूर शास्त्री जी की जंयती के अवसर पर एवं बेटी बचाओं तथा बेटी पढ़ाओं के तहत स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता सैनिकों एवं नागरिकों को स्वच्छता एवं बेटी बचाओं तथा बेटी पढ़ाओं का शपथ दिलाया गया। समाहर्ता, विवेक रंजन मैत्रेय महोदय, माननीय सभापति, राजन नन्दन सिंह जी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नीलम श्वेता के द्वारा गणमाण नागरिक, उमा शंकर सिंह उर्फ डाक बाबू एवं गौरी शंकर चौधरी को उनके स्वच्छता के प्रति जागरुकता एवं स्वच्छता आईकोन मानते हुए शॅल तथा सम्मन पत्र देकर सम्मनित किया गया। छात्राओं एवं स्वच्छता सैनिकों को मेडल, सम्मान- पत्र, स्कूल बैग तथा लंच टिफिन देकर सम्मानित किया गया।
Navratri 2024:– नवरात्रि के 9 रंगों की पूरी सूची और उनका महत्व – Suryodaya samachar
समाहर्त्ता महोदय एवं माननीय सभापति, राजन नन्दन सिंह जी के द्वारा पौधा रोपन भी किया गया। सभी वार्ड पार्षद स्वच्छता सैनिकों एवं आमजनों के बीच वृक्षा रोपन हेतू वृक्ष का वितरण किया गया। समाहर्त्ता महोदय एवं माननीय सभापति, राजन नन्दन सिंह जी तथा वार्ड पार्षद गण द्वारा स्वच्छता सैनिकों एवं आमजनों को महात्वा गाँधी जी की जंयती, लाल बहादूर शास्त्री जी की जंयती एवं बेटी बचाओं तथा बेटी पढ़ाओं तथा स्वच्छता की सेवा है पर संबोधित किये। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा नगर परिषद के विकास हेतु हर सभंव सहयोग देने का आश्वासन दिये।
पत्रकार त्रिपुरारी, शिवहर।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




1 thought on “Bihar news :- आज शिवहर में महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर कई कैंपों का हुआ आयोजन”