Bihar news :- सरोजा सीताराम सदर अस्पताल के ऊपरी तल पर नवनिर्मित फील्ड अस्पताल जो 1 वर्ष पूर्व हस्तगत कराया गया था जिस अस्पताल में फूल एयर कंडीशनर 50 बेड है ,जिसमें सीजनरी बीमारी एवं महामारी से ग्रसित मरीजों का इलाज किया जाना है तथा इस अस्पताल से सटे पीछे भाग में 32 बेड का शिशु विभाग बनाया गया है, जो 6 माह पूर्व अस्पताल प्रशासन को हस्तगत कराया गया था।
सिविल सर्जन डॉ देवदास चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि जिस अस्पताल में 10 बेड का PICU एवं 22 वेड का शिशु के लिए जनरल वार्ड है ,तत्काल स्टाफ एवं चिकित्सक के कर्मियों को देखते हुए PICU वार्ड एवं शिशु वार्ड प्रारंभ किया गया है।

PICU वार्ड एवं शिशु वार्ड पूर्ण रूप से एयर कंडीशनर से सुसज्जित है, इसमें तत्काल सेवा देने हेतु उपकरण एवं दवा भी उपलब्ध है।
Read more news at :- suryodayasamachar.in
त्रिपुरारी कुमार छोटू, शिवहर।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



