Bigg Boss 17 Grand Finale LIVE :- अक्टूबर को शुरू हुआ बिग बॉस 17 लगभग साढ़े तीन महीनों बाद आखिरकार अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। रविवार की रात बिग बॉस 17 के विजेता की घोषणा की जाएगी। यह टीवी का सबसे विवादित शो है, जहां अलग-अलग क्षेत्रों के कंटेस्टेंट्स शामिल होकर अपना दमखम दिखाते हैं। इस बार शो में टीवी सितारों के साथ कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स भी शामिल हुए, जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पहचान बनाई है।
इन सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स में से कुछ अंतिम दिनों तक टिके रहे तो कुछ शो के बीच में ही बाहर हो गये। टॉप 5 में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी अपनी जगह बनाने में सफल रहे। 17 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुए शो की थीम दिल, दिमाग और दम थी।
बिग बॉस ने नियमों में बदलाव करते हुए साफ-साफ कह दिया था कि वो खेल में पक्षपात करेंगे। इस नियम की वजह से शो में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले और कंटेस्टेंट्स के नॉमिनेशन पर इसका असर देखा गया। शनिवार को शो में कंटेस्टेंट्स की जर्नी दिखाई गई थी।
पांचों टॉप कंटेस्टेंट्स मिलने एक सेलिब्रिटी सपोर्टर पहुंचा, जिन्होंने उनके सफर का एनालिसिस करने के साथ उनका हौसला बढ़ाया। बिग बॉस 17 फिनाले इस बार छह घंटे चलेगा, जो शाम 6 बजे शुरू होगा और मध्यरात्रि 12 बजे विनर की घोषणा के साथ खत्म होगा।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
For read more news still continue to our channel…….

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




1 thought on “Bigg Boss 17 Grand Finale LIVE : आज होगा बिग बॉस 17 के विनर का ऐलान, कंटेस्टेंट दिखाएंगे अपना दमखम…….”
Hi