Home » मनोरंजन » Big boss 17 Grand finale : 28 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा बिग बॉस 17 का ग्रांड फिनाले……………

Big boss 17 Grand finale : 28 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा बिग बॉस 17 का ग्रांड फिनाले……………

नई दिल्ली :- Big boss 17 के ग्रांड फिनाले की तारीख़ आ गई है। आपको बता दें कि अभी तक इस पर कोई साफ़ रिपोर्ट सामने नहीं आयी है। अभी भी यह कहा जा रहा है कि ये सीज़न एक्सटेंड हो सकता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। इस बार बिग बॉस फिनाले की डेट आगे नहीं बढ़ेगी और इसका फिनाले जनवरी में ही होगा ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रिएलिटी शो को बढ़ाया नहीं जाएगा। बल्कि इसकी बजाय बिग बॉस 17 जनवरी में ही ख़त्म हो जाएगा। इसका ग्रैंड फिनाले एपिसोड 28 जनवरी को प्रसारित होगा। डान्स दीवाने का प्रोमो आने के बाद इस ख़बर की पुष्टि लगभग पूरी हो चुकी है।

Read this news also :- Kriti Kharbanda Blasted On Hina Khan : हिना खान के इस बयान से कृति खरबंदा ने दे डाली थी 2 थप्पड़ मारने की धमकी…….. 

इसकी जगह शो ‘डांस दीवाने’ ले लेगा। शुरुआत में शो के एक्सटेंड होने की खबरें थीं, लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स कहती हैं कि रियलिटी शो को बढ़ाया नहीं जाएगा। अभी जल्दी में ही इसकी तारीख़ की पुष्टि का ऐलान हुआ है। एक नए सीरियल डान्स दीवाने का प्रोमो रिलीज़ किया गया जिसमें माधुरी दीक्षित नज़र आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि डान्स रियलिटी शो का प्रीमियर 3 फ़रवरी को वीकेंड पर रात 9 बजे होगा। इस शो का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा। चैनल के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने डान्स दीवाने का प्रोमो रिलीज़ करने के बाद इस ख़बर की साफ़ पुष्टि कर दी है।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ  :- Twitter

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग