Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » Arvind kejriwal:– जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दी 5 गारंटी कहा महिलाओं को 1000 रूपए महीना देने का किया वादा…

Arvind kejriwal:– जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दी 5 गारंटी कहा महिलाओं को 1000 रूपए महीना देने का किया वादा…

Arvind kejriwal:– मेहम, (रोहतक) AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…आज मैं आपको 5 गारंटी देकर जा रहा हूं… पहली गारंटी है कि मैं आपकी बिजली मुफ्त कर दूंगा… दूसरी गारंटी जैसे दिल्ली में शानदार अस्पताल और मौहल्ला क्लीनिक बनाए थे वैसे ही हम आपके लिए भी शानदार सिविल अस्पताल बनाएंगे… तीसरी गारंटी आपके बच्चों के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे… चौथी गारंटी 18 वर्ष की आयु से अधिक हर महिला के खाते में 1000 रुपये महीना दिए जाएंगे… जिसकी भी सरकार बनेगी, सरकार अरविंद केजरीवाल के बिना नहीं चलेगी… हरियाणा की सरकार हमारे बिना नहीं बनेगी…”

मेहम, रोहतक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से कई बड़े वादे किए। उन्होंने कहा, “आज मैं आपको 5 गारंटी देकर जा रहा हूं।”

1. पहली गारंटी: “हम हरियाणा में भी बिजली को मुफ्त कर देंगे, जैसे दिल्ली में किया है।”

2. दूसरी गारंटी: “जैसे दिल्ली में शानदार अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाए, वैसे ही हरियाणा में भी शानदार सिविल अस्पताल बनाएंगे।”

3. तीसरी गारंटी: “हम आपके बच्चों के लिए बेहतरीन सरकारी स्कूल बनाएंगे, ताकि हर बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके।”

4. चौथी गारंटी: “हर महिला जो 18 साल से अधिक उम्र की है, उसके खाते में 1000 रुपये महीना दिया जाएगा।”

5. पांचवीं गारंटी: “हरियाणा में सरकार हमारे बिना नहीं बन पाएगी। जिसके भी साथ सरकार बनेगी, वह अरविंद केजरीवाल के बिना नहीं चल सकेगी।”

अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की जनता को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक सहयोग के वादों के साथ एक मजबूत सरकार देने का भरोसा दिलाया।

Narendra Modi:–मेक इन इंडिया के 10 साल पूरे होने पर मोदी जी ने किया ट्वीट , कही ये बात

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग