Amethi murder case today :- यूपी के अमेठी में बेहद दुस्साहसिक वारदात की खबर आ रही है। यहां घर में घुसकर बदमाशों ने एक ही परिवार के 4 लोगो की हत्या कर दी जिससे समूचा इलाक़ा थर्रा उठा।सूत्रों के मुताबिक जानकारी सामने आई है कि अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भवानी नगर चौराहे के पास शिक्षक सुनील कुमार के घर में घुसकर बदमाशों ने पूरे परिवार को गोलियों से भून डाला। शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी और 2 बच्चों की हत्या हो गई है। हत्या का कारण अभी जांच का विषय है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है और मामले की जांच कर रही है।
अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया है। हौसला बुलंद बदमाशों ने घर में घुसकर इस भयानक घटना को अंजाम दिया, जिससे स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश फैल गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
India vs Newzeland test series :- न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का हुआ एलान
इस तरह की जघन्य हत्या से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को जल्द पकड़ने और मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल, इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है, और सुरक्षा बलों ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है।
Read more news at – suryodayasamachar.in

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



