Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Agra to Varanasi vande Bharat express :- आगरा से वाराणसी के लिए शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा

Agra to Varanasi vande Bharat express :- आगरा से वाराणसी के लिए शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा  

Agra to Varanasi vande Bharat express :- आगरा कैंट से वाराणसी की वंदे भारत ट्रेन आज से नियमित रूप से चलेगी। ट्रेन नंबर 20176 आगरा कैंट से सुबह छह बजे चलेगी जो 5.25 घंटे में सुबह 11:25 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन सुबह 6 बजे आगरा से चलकर 11:25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वाराणसी से लौटते समय ट्रेन शाम 4:50 बजे प्रयागराज आएगी। वाराणसी में 5 मिनट रुकने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना होगी आपको बता दें कि यह ट्रेन आगरा से चलने वाली है यह ट्रेन वाराणसी के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंचेगी।

PM Modi met president of Philistine :- फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से मिले नरेंद्र मोदी, गाजा की स्थिति पर जताई चिंता

वही आपको बता दें कि वाराणसी से आगरा आने वालों के लिए भी एक बंदे भारत वापस लौट कर आएगी। यह ट्रेन वाराणसी से दोपहर 3:20 बजे चलेगी जिसका नंबर है 20175। शाम 4:50 पर यह ट्रेन प्रयागराज पहुंचेगी। लगभग रात में 10:30 यह ट्रेन वापस आगरा आ जाएगी। नियमित रूप से इस ट्रेन के चलने पर लोगों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।

शुक्रवार को नहीं चलेगी यह ट्रेन

आगरा कैंट-वाराणसी के बीच सोमवार से शुरू हो रही वंदेभारत शुक्रवार के अलावा शेष छह दिन चलेगी। ट्रेन में चेयर कार की 478 व एग्जीक्यूटिव कार की कुल 52 सीटें हैं। ट्रेन का नोटिफिकेशन काफी देर से होने के कारण रविवार शाम तक कई सीटें खाली थीं। आईआरसीटीसी के एप पर प्रयागराज से आगरा के लिए इसके चेयर कार में 350 व एग्जीक्यूटिव कार में 25 सीट खाली दिखीं। आगरा से प्रयागराज के लिए ट्रेन में चेयर कार में 310 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 26 उपलब्ध थीं। नई ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 सितंबर को अहमदाबाद से हरी झंडी दिखाकर की थी। जिसके बाद इस सेवा को सोमवार से बतौर नियमित ट्रेन शुरू किया जा रहा है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

2 thoughts on “Agra to Varanasi vande Bharat express :- आगरा से वाराणसी के लिए शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा  ”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग