Aam chunav in Bangladesh :- बांग्लादेश में आम चुनाव पूरे हो चुके हैं। बांग्लादेश के मशहूर क्रिकेटर शाकिब अल हसन आज खत्म हुए चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं और आज के बाद उनकी एक पहचान देश के सांसद के तौर पर भी होने वाली है। मगुरा-1 निर्वाचन क्षेत्र से अवामी लीग के उम्मीदवार शाकिब अल हसन ने 185,388 वोट हासिल कर चुनावी दौड़ जीत ली है। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी काजी रेजाउल हुसैन को 45,993 वोट मिले।
यह भी पढ़ें:- Salaar 15th day collection : सालार अपने 15वें दिन के कलेक्शन के बाद भी नहीं दे पाई एनिमल को टक्कर………..
निर्वाचन क्षेत्र में सीटों की कुल संख्या 152
इस निर्वाचन क्षेत्र में सीटों की कुल संख्या 152 है।बांग्लादेश में 12वें राष्ट्रीय चुनाव में मतदान रविवार को काफी हद तक शांतिपूर्ण माहौल के बीच समाप्त हो गया।
42,024 मतदान केंद्रों के 261,912 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ था और शाम 4 बजे तक जारी रहा, जिसमें 299 संसदीय सीटों पर चुनाव हुए हैं।ऐसी रिपोर्ट्स भी आ रही हैं, कि शाकिब अल हसन को शेख हसीना सरकार में मंत्री भी बनाया जा सकता है।
वनडे विश्व कप में साकिब ने किया था बांग्लादेश का नेतृत्व
शाकिब ने हाल ही में वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश का नेतृत्व किया था, हालांकि बांग्लादेश के लिए विश्व कप अच्छा नहीं रहा था। शाकिब अल हसन, बांग्लादेश क्रिकेट सर्किट से राजनीति में आने वाले पहले व्यक्ति नहीं होंगे। पिछले चुनाव में पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा नरैल से सांसद बने थे, जबकि उनसे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने 2009 में सांसद का पद संभाला था।
वनडे विश्व कप 2023 में, शाकिब कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और उनके नेतृत्व वाली टीम आठवें नंबर पर रही थी और सिर्फ दो मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी थी। हालांकि, आठवें नंबर पर रहने की वजह से बांग्लादेश की टीम साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में सीधे प्रवेश कर चुकी है। बांग्ला टाइगर्स ने टूर्नामेंट में अपने नौ मैचों में केवल अफगानिस्तान और श्रीलंका को ही हराया था।
टाइमआउट अपील को लेकर विवादों में घिर गए थे साकिब
शाकिब अल असन उस वक्त विवादों में घिर गये थे, जब श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने श्रीलंकन स्टार बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज के खिलाफ टाइमऑउट अपील की थी और मैथ्यूज को ऑउट दिया गया था, जिसकी क्रिकेट वर्ल्ड में काफी आलोचना की गई थी।बांग्लादेश में हुए चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग रिकॉर्ड बहुमत हासिल करने की तरफ है।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
For read more news, still reading to our channel……..

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



