Home » शिक्षा » मिर्जापुर न्यूज: आर्थिक रुप से कमजोर अभिवावक आरटीई पोर्टल पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन…

मिर्जापुर न्यूज: आर्थिक रुप से कमजोर अभिवावक आरटीई पोर्टल पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन…

मिर्जापुर: आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक अपने ग्राम पंचायत के विद्यालयों एवं शहरी क्षेत्र के अपने वार्ड अथवा 01 किमी परिधि के अन्तर्गत आर०टी०ई० पोर्टल पर मैप्ड विद्यालयों में करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन।

27 अगस्त 2024- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि आर०टी०ई० 12 (1) (सी) के अन्तर्गत पूर्व में पोर्टल पर 375 विद्यालय मैप्ड थे। मिर्जापुर में जिला अनुश्रण समिति की बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के सख्त निर्देश के क्रम में जनपद में संचालित कक्षा 1-5, 1-8, 1-10, 1-12 तक संचालित समस्त गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालय 395 की मैपिंग आर०टी०ई० पोर्टल पर करा दी गई है। जिससे वर्तमान में आर०टी०ई० पोर्टल पर मैप्ड विद्यालयों की संख्या 770 है।

आगामी सत्र 2025-26 में समस्त दुर्बल यथा- जिसके माता-पिता या संरक्षक, सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत गरीबी रेखा के नीचे के कार्डधारक हैं अथवा ग्राम्य विकास विभाग की सूची में सम्मिलित हैं, जिसके माता-पिता या संरक्षक विकलांगता / वृद्धावस्था / विधवा पेंशन प्राप्तकर्ता हैं, जिसके माता-पिता या संरक्षक की अधिकतम् वार्षिक आय रू0 1.00 लाख तक हो) एवं अलाभित वर्ग (।- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछडा वर्ग तथा निःशक्त बच्चा, एच०आई०वी० अथवा कैंसर पीड़ित माता-पिता/अभिभवक का बच्चा, निराश्रित बेघर बच्चा) के ग्रामीण क्षेत्र अभिभावकगण के अपने ग्राम पंचायत के विद्यालयों एवं शहरी क्षेत्र के अभिभावक अपने वार्ड अथवा 01 किमी परिधि के अन्तर्गत आर०टी०ई० पोर्टल पर मैप्ड विद्यालयों में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Mirzapur news :- मिर्जापुर में जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली संबंधी बैठक की आयोजित, मांगा गया स्पष्टीकरण

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग