कथावाचक अनिरुद्धाचार्य : वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का बहुत शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने महिलाओं को लेकर बहुत गलत टिप्पणी की है। लोग वीडियो देखकर आक्रोश में है।श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की जिला अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने इस बयान की कड़ी निंदा की है और अनिरुद्धाचार्य को तत्काल माफी मांगने की बात कही है।
जिला अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा अब धर्माचार्य ही मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं ..
अत्यंत विचारणीय बात है कि जो धर्म आचार्य समाज में धर्म की बातें बताते है वही आज लोगों को ऐसी हां मर्यादित बात बोलेंगे तो समाज में लोगों का धर्म से विश्वास ही उठ जाएगा।वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य कहते नजर आ रहे हैं, ‘आप लोग गाय को माता तो भैंस को बुआ कह सकते हो आप? उसने कहा कि गाय दूध भी देती है, दूध भैंस भी देती है। हमने उससे कह – ‘बेटा! ये बताओ, दूध तो तुम्हारी बहन भी देती है फिर मां का क्यों पिया?’
वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
संत कॉलोनी स्थित गौरी गोपाल आश्रम के संचालक कथावाचक अनिरुद्वाचार्य का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। वीडियो में गोवंश और महिलाओं को लेकर अनर्गल टिप्पणी की गई है। एक और वीडियो में महाराज ने एक महिला श्रद्धालु के पूछे गए सवाल के जवाब में कहा जा रहा है कि तुम्हारे कितने पति हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अनिरुद्धाचार्य ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वास्तव में सवाल जवाब का यह वीडियो वायरल किया गया है, उससे उनका कोई मतलब नहीं। इतना जरूर है कि महिला सशक्तिकरण का सदा सम्मान करते आए हैं और करते रहेंगे। उनके यहां माताओं की सेवा का प्रकल्प जो चल रहा है वह इसका उदाहरण है। अगर किसी को ठेस पहुंची है तो उन्हें माफ करें।
अनिरुद्वाचार्य ने मांगी माफी
अनिरुद्ध आचार्य ने अपना पक्ष शक्ति भी कहा कि मुझसे बहुत ही टेढ़ा सवाल पूछा गया था जिसकी पुष्टि करने में मुझे ऐसा उदाहरण लेना पड़ा । उन्होने आगे कहा, ‘माना कि समझाने में शब्दों की त्रुटि हुई होगी, चूंकि यह बात बहुत पुरानी है, अब लोगों के सामने आई है। यदि मेरे कहने से, शब्दों की त्रुटि होने से, किसी को दुख पहुंचा, मैंने तो गाय का पक्ष रखा। किसी भी प्रकार से, यही साबित किया कि गाय हमारी माता है। यदि गाय का पक्ष रखने में कोई त्रुटि हुई हो तो आप कृपालु हैं, तो मुझे क्षमा करें। मैं तो आप सबके पांव की धूल हूं, आप मुझे अवश्य क्षमा करेंगे।’
यह भी पढ़ें : आज है तृतीय मंगला गौरी व्रत, भगवान शिव की पूजा आज कैसे करें..

Author: Avantika Singh



