Search
Close this search box.

Home » स्वास्थ्य » आ गया है मानसून ऐसे मौसम में हम अपनी स्किन को कैसे रखें प्रॉब्लम्स से दूर…

आ गया है मानसून ऐसे मौसम में हम अपनी स्किन को कैसे रखें प्रॉब्लम्स से दूर…

मॉनसून सीजन में त्वचा से संबंधित समस्याएं तेजी से बढ़ने लगती है। बारिश का मौसम अपने साथ कई संक्रमित बीमारियां भी लेकर आता है इसमें से कई बीमारियां स्किन से  जुड़ी हुई हैं । यह प्रॉब्लम्स हर उम्र के लोगों के साथ हो सकती हैं।

मानसून में बरसात का पानी और पसीना, ये दोनों ही त्वचा के लिए घातक होते हैं। इन दोनों के कारण ही त्वचा से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Fungal Infection ( स्किन फंगल इन्फेक्शन)

बरसात के मौसम में स्किन फंगल इंफेक्‍शन सबसे कॉमन प्रॉब्लम है और अमूमन सभी लोगों को किसी न किसी रूप में इस परेशानी से गुजरना पड़ता है। डॉक्टर अमित कहते हैं, ‘मानसून में एयर में मॉइश्चर होने के कारण फंगल इंफेक्शन की समस्या का सामना करना पड़ता है।’ जैसे ब्रेड में फंगस लग जाती है, वैसे ही त्वचा में भी इस मौसम में फंगस के कारण तरह-तरह की स्किन एलर्जी हो जाती हैं।

बरसात में भीगने से , गीले कपड़े पहनने के कारण व गीले जूते ज्यादा देर तक पहनने से भी भी फंगल इन्फेक्शन हो जाता है ।

 उपाय : विशेषज्ञ इनसे बचने के लिए गीले या गंदे कपड़े  पहनने से बचने की सलाह देते है , और एंटी फंगल पाउडर का प्रयोग करने की सलाह देते हैं।

Skin tanning ( स्किन टैनिंग )

प्रायः लोगों को मानसून के मौसम में सूर्य की गर्माहट नहीं लगती और डायरेक्ट सनलाइट भी भी पड़ती तो हम समझते हमारी स्किन सेफ है और सनस्क्रीन नहीं लगाते हैं परंतु आपको बता दें की सबसे ज्यादा स्क्रीन ट्रेनिंग की समस्या इसी मौसम में होती है। अतः इस मौसम में बाहर निकले या घर पर रहे सनस्क्रीन लगाना ना भूले ।

Skin Rashes ( स्किन रैशेज )

बारिश के पानी में भीगने के कारण रैशेज की समस्या भी हो जाती है। ऐसा हमारी बॉडी की ड्राइनेस के कारण होता है ।यह काफी चौंकाने वाली बात है कि उमस के मौसम में भी त्‍वचा ड्राई होती है और उसके कारण रैशेज जैसी समस्या से जूझना पड़ता है।

इस समस्या का सबसे अच्छा इलाज  जेल और वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर का यूज करना हैं। आप इस मौसम में ‘खुद को जितना हो सके इस मौसम में हाइड्रेटेड रखें। साथ ही साफ-सुथरे कॉटन के कपड़े पहनें।’

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग