Search
Close this search box.

Home » राजनीति » पीएम मोदी आज अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे वाराणसी

पीएम मोदी आज अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे वाराणसी

वाराणसी(उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के काल भैरव मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना नामांकन दाखिल करने से पहले वाराणसी के काल भैरव मंदिर जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर क्रूज जहाज की यात्रा के लिए क्रूज पर सवार हुए। साथ ही दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की।

जिसके मद्देनजर गोदौलिया चौक पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के प्रस्तावक संजय सोनकर ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को लेकर कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में मुझे पार्टी का जो भी काम मिलता है उसे मैं पूरा करता हूं। एक कार्यकर्ता को संगठन द्वारा इतना बड़ा सम्मान देने के लिए मैं पार्टी का धन्यवाद करता हूं।

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ की नगरी की देवतुल्य जनता-जनार्दन का नमन और वंदन! आज मेरा रोम-रोम काशी के कण-कण का अभिनंदन कर रहा है। रोड शो में आप सबसे जो अपनत्व और आशीर्वाद मिला है, वो अकल्पनीय और अतुलनीय है। मैं अभिभूत और भावविभोर हूं! आपके स्नेह की छांव में 10 वर्ष कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला। तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग