Home » शिक्षा » Republic day 2024 : उन्नाव के किशोरी खेड़ा स्थित आलोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व…..

Republic day 2024 : उन्नाव के किशोरी खेड़ा स्थित आलोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व…..

Republic day 2024 :- देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है। इस अवसर पर तमाम विद्यालयों और कॉलेज में कार्यक्रम कराए जाते हैं। इसी क्रम में शहर उन्नाव के किशोरी खेड़ा मोहल्ला स्थित आलोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल में भी गणतंत्र दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री ओम प्रकाश यादव प्रधानाचार्य श्री आदर्शमणि यादव समेत समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।

Republic day 2024

Republic day 2024

*Train accident :लोक नगर क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटा व्यक्ति*https://suryodayasamachar.in/train-accident-in-unnao-लोक-नगर-क्रॉसिंग-के-पा/

प्रातः काल प्रधानाचार्य के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी संपन्न किया गया। ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के पश्चात कई छात्रों ने अपनी प्रतिभा का कार्यक्रम के माध्यम से मंचन भी किया। सभी छात्रों के चेहरे पर एक रौनक देखी गई। गणतंत्र दिवस का समारोह हम सभी के लिए बहुत ही शुभ है। इस दिन हमारे देश का संविधान लागू किया गया था। आपको बता दें कि हमारे संविधान को बनने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा था।

हमारे देश आजाद तो 1947 में ही हो गया था लेकिन 1950 में 26 जनवरी के दिन यह गणतंत्र बना था। विद्यालय के समस्त छात्रों और शिक्षकों ने गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया। कई देशभक्ति कार्यक्रम भी कराए गए और कई छोटे-छोटे छात्रों ने जीत कहानी व कविताओं के माध्यम से सभा को रोमांचित किया।

Republic day 2024

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter 

For read more news still continue to our channel………..

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग