Search
Close this search box.

Home » टेक्नोलॉजी » PM suryodaya Yojna : बिजली के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगी प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना……

PM suryodaya Yojna : बिजली के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगी प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना……

PM suryodaya Yojna

PM suryodaya Yojna :- प्रधानमंत्री ने सूर्योदय योजना की भी घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत देश के कई घरों की छतों सोनल पैनल लगाया जाएगा। यह प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना है। इस योजना में एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया। भारत में अभी सोलर पैनल से बिजली बनाने की स्थापित क्षमता 73300 मेगावाट है। इसमें छत पर सोलर पैनल लगाकर 11080 मेगावाट बिजली बनाए जाने की क्षमता है। 

सुपरटेक के चेयरमैन की जमानत याचिका हुई खारिज, लगा बड़ा झटका- https://suryodayasamachar.in/2024/01/25/delhi-news-सुपरटेक-के-चेयरमैन-की-जम/

2014 में आवासीय घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए गए थे। बिजली बनाने की जो योजना लांच की गई थी वह बहुत सफल नहीं रही। इस योजना के तहत वर्ष 2022 तक देश में 40 हजार मेगावाट बिजली बनाने का लक्ष्य रखा गया था।  लेकिन सरकार के ही आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर 2023 तक सिर्फ 11 हजार मेगावाट से कुछ ज्यादा बिजली बनाने की क्षमता लगाई गई है। इस गति को भांपते हुए निर्धारित वर्ष को बढ़ाकर 2026 कर दिया गया है।

22 जनवरी को किया एलान

22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘पीएम सूर्योदय योजना’ का ऐलान किया था। योजना के तहत एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे न केवल आम लोगों का बिजली बिल कम होगा, देश भी बिजली आपूर्ति के मामले में आत्मनिर्भर होगा।

छतों पर सोलर पैनल लगाने की योजना की 360 डिग्री समीक्षा की जा चुकी है, इसकी खामियों की पहचान हो चुकी है। सब्सिडी आवंटन को आसान बनाने की जरूरत महसूस की गई है।

सब्सिडी की राशि बढ़ाई जाएगी ताकि ज्यादा लोग इसे लगाने को लेकर उत्साहित हों। अभी जो योजना है उसके मुताबिक छत पर सोलर पैनल लगाकर, तीन किलोवाट तक बिजली बनाने के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद में 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। तीन किलोवाट से 10 किलोवाट तक के बिजली उत्पादन के लिए 20 प्रतिशत अनुदान सरकार देती है। यह योजना स्थानीय बिजली वितरण कंपनियों द्वारा संचालित होती है।

PM suryodaya Yojna

छत पर सोलर पैनल लगाकर पूरी होगी बिजली की मांग

भारत में अभी सोलर पैनल से बिजली बनाने की स्थापित क्षमता 73,300 मेगावाट है। इसमें छत पर सोलर पैनल लगाकर 11,080 मेगावाट बिजली बनाए जाने की क्षमता है।

पिछले वर्ष काउंसिल फार एनर्जी एन्वायरमेंट एंड वाटर ने एक रिपोर्ट में कहा था कि भारत के सभी 25 करोड़ घरों के छत पर सोलर पैनल लगा दिए जाएं, 6,37,00 हजार मेगावाट बिजली बनाई जा सकती है।PM suryodaya Yojna

हालांकि सभी घरों के छतों पर इस पैनल को लगाना संभव नहीं है। हालांकि अगर एक तिहाई घरों के छतों पर सोलर पैनल लगा दिया जाए तो देश में घरेलू बिजली की मांग पूरी की जा सकती है।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter 

For read more news still continue to our channel……………

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Live Cricket

ट्रेंडिंग