Home » व्यापार » Vibrant Gujarat 2024 : गौतम अडानी निवेश करेंगे 2 लाख करोड रुपए, कई बेरोजगारों के लिए पैदा होंगी नौकरियां………….

Vibrant Gujarat 2024 : गौतम अडानी निवेश करेंगे 2 लाख करोड रुपए, कई बेरोजगारों के लिए पैदा होंगी नौकरियां………….

Vibrant Gujarat 2024 : अरबपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि पोर्ट-टू-पावर ग्रुप अगले 5 वर्षों में गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपए का भारी निवेश करेगा। इस निवेश से 1 लाख से अधिक डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरियां पैदा होंगी। अदानी ने कहा कि अगले पांच वर्षों में, अदानी समूह गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेगा। उन्होंने समूह द्वारा पश्चिमी राज्य में अब तक किए गए निवेश का डिटेल भी दिया।

Ram mandir news : रामनगरी अयोध्या में टूटेगा सऊदी अरब का रिकॉर्ड, एयरपोर्ट पर होगी 150 कमांडो की तैनाती……. – Suryodaya Samachar

हरित ऊर्जा पार्क का होगा निर्माण

गौतम अडाणी ने गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की घोषणा की। इसमें मुख्य रूप से एक हरित ऊर्जा पार्क का निर्माण शामिल है जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि इस निवेश से एक लाख नौकरियों का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि पिछले शिखर सम्मेलन में 55,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई गई थी, जिसमें से 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश समूह कर चुका है। उन्होंने कहा कि ग्रुप अब कच्छ में 25 वर्ग किलोमीटर में फैला 30 गीगावॉट क्षमता वाला एक ग्रीन एनर्जी पार्क बना रहा है, जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा। अडाणी ने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने सकल घरेलू उत्पाद में 185 प्रतिशत की वृद्धि और प्रति व्यक्ति आय में 165 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है, जो भू-राजनीतिक तथा वैश्विक महामारी संबंधी चुनौतियों को देखते हुए अद्वितीय है।

अडानी ने की पीएम मोदी की तारीफ

 

अडानी ग्रुप के मालिक ने भारत की अध्यक्षता के दौरान जी20 देशों के समूह में ग्लोबल साउथ को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की। गौतम अडानी ने कहा कि जी20 मंच पर आपके नेतृत्व ने अधिक समावेशी विश्व व्यवस्था के लिए एक मानदंड स्थापित किया है। ग्लोबल साउथ को जी20 में जोड़ना आधुनिक इतिहास में एक निर्णायक क्षण है।

थीम है भविष्य का प्रवेश द्वार

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का 10वां संस्करण वर्तमान में 12 जनवरी तक गुजरात में चलेगा। इस शिखर सम्मेलन का विषय “भविष्य का प्रवेश द्वार” है। शिखर सम्मेलन समावेशी विकास और सतत विकास के उद्देश्य से व्यापार सहयोग, नॉलेज शेयर करना और रणनीतिक साझेदारी के लिए एक वैश्विक मंच है।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter 

अन्य खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ……………….

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग