नई दिल्ली :- आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में AQI बढ़ता जा रहा है। वायु प्रदूषण के चलते ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) चरण III के तहत गैर जरूरी निर्माण कार्य पत्थर तोड़ने और खनन पर रोक लगा दी गई है। केंद्र की ओर से दिल्ली एनसीआर में bsa3 पेट्रोल bs4 डीजल वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। वायु प्रदूषण के चलते AQI में लगातार बढ़त हो रही है।
GRAP केंद्र का वायु प्रदूषण नियंत्रण है, सर्दियों के मौसम में जीआरपी क्षेत्र में लागू की गई योजनाओं को चार चरणों में वर्गीकृत करता है। इसी के तहत दिल्ली गुरुग्राम फरीदाबाद गौतम बुद्ध नगर में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चार पहिया वाहनों के संचालन में रोक लगाई गई है।
यह भी पढ़ें :- Hijaab ban in Karnataka : कर्नाटक में हटाया जाएगा हिजाब पर लगा प्रतिबंध, सिद्धारमैया सरकार ने लिया बड़ा फैसला…….. – Suryodaya Samachar
(CAQM)वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग :
यह एक वैधानिक निकाय है जो प्रदूषण से निपटने के लिए रणनीति तैयार करती है। इसी के चलते रेलवे मेट्रो सेवा ,हवाई अड्डे,अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल, राष्ट्रीय सुरक्षा या रक्षा से संबंधित निर्माण कार्य ,सड़क, फ्लाईओवर, बिजली ,पाइपलाइन स्वच्छता और जल आपूर्ति को छूट दी गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के दैनिक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक में अचानक वृद्धि होने से बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जुड़े रहिए ट्विटर पर हमारे साथ :- Twitter
देश और दुनिया की अन्य बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए सूर्योदय समाचार के साथ
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक
1 thought on “AQI INDEX IN Delhi : दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ता जा रहा AQI इंडेक्स, हवा हो रही नुकसान दायक…..”