नई दिल्ली :- आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई। 10 टीमों ने 332 खिलाड़ियों पर बोली लगाई। इस नीलामी में कई बड़े उलट फेर देखने को मिल रहे हैं। कई खिलाड़ियों को मोटी रकम में खरीदा गया तो कई बड़े खिलाड़ियों को किसी ने पूछा तक नहीं। क्रिकेट के वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में धमाकेदार शतक लगाने वाले ट्रेवल्स हेड को मोटी रकम में खरीदा गया है।
नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदे गए मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल नीलामी में इतिहास रच दिया। पेट कमेंट्स आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को खरीदा। वहीं मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ (लगभग 2,982,000 अमेरिकी डॉलर) में खरीदा जो अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी है।
आईपीएल 2024 की नीलामी खत्म, कुल 72 खिलाड़ी बिके
आईपीएल 2024 की नीलामी खत्म हो गई। नीलामी में कुल 72 खिलाड़ी बिके। इसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे महंगे रहे। स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं पैट कमिंस दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। हर्षल पटेल भी महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा।
देखिए सबसे अधिक महंगे बिकने वाले 10 खिलाड़ियों की लिस्ट
राजस्थान ने शुरुआती दौर में 7.4 करोड़ रुपये में विंडीज बल्लेबाज को खरीदा, लेकिन पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया। उन्हें आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली 20.50 करोड़ की बोली के साथ एसआरएच ने खरीदा।
ऐसे ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
suryodayasamachar.in
पल-पल से जुड़ी ताजा खबरों की अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ……….

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




1 thought on “IPL 2024 Auction Sold Players List : 10 टीमों ने खिलाड़ियों की नीलामी पर खर्च किए पूरे 230 करोड रुपए, जानिए कौन कितने में बिका…..”