Home » बिहार » Bihar news:- सलेमपुर वार्ड नंबर 4 में 6 परिवारों को घर जलकर हुआ राख, महिला भी झुलसी

Bihar news:- सलेमपुर वार्ड नंबर 4 में 6 परिवारों को घर जलकर हुआ राख, महिला भी झुलसी

Bihar news :- [सूर्योदय जिला रिपोर्टर शिवहर त्रिपुरारी कुमार छोटू ] तरियानी प्रखंड के सलेमपुर वार्ड नंबर 4 में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लगने से 6 परिवारों को काफी क्षति हुई है जिसमें एक महिला भी झुलस गई जिसका इलाज सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में कराया गया।

आग इतना भयानक विकराल रूप ले चुका था कि जिससे 6 परिवारों के घर में रखें सभी सामान अनाज ,कपड़ा, सोना- चांदी ,नगद सभी जलकर राख हो गया वहीं एक दुधारू गाय भी जल कर घायल हो गई। तथा एक महिला झूलस गई है।

Bihar news

स्थानीय मुखिया अंजली कुमारी एवं उनके पति पूर्व मुखिया मनोज कुमार ने बताया है कि वार्ड नंबर 4 में मोहम्मद अलाउद्दीन मियां पिता स्वर्गीय जमीर मियां ,मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद इस्ताक, राजदेव महतो, हरिशंकर शाह ,मोहम्मद तौफीक के घर में खाना बनाने से लगी आग से सब जलकर नष्ट हो गया है।

मौके पर अंचल अधिकारी अमित कुमार भी पहुंच कर जायजा लिया तथा आश्वासन दिया कि आपदा पीड़ित को मिलने वाली लाभ सभी अग्नि पीड़ित को मिलेगा।

बिहार रैपिड ट्रेन: 160 की रफ्तार से दौड़ेगी नमो भारत एक्सप्रेस, पटना से सीधे जुड़ेंगे सीमावर्ती जिले
Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग