Sonbhadra news :- [ब्यूरो चीफ रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट] जनपद के घोरावल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत ओड़हथा में जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यहां गांव में इन दिनों पेयजल किल्लत से लेकर साफ -सफाई,जल निकासी, नाली -खडंजा, सरकारी आवास, तालाब का सुंदरीकरण,हैण्ड पम्पों के मरम्मत से लेकर अन्य जन जनकल्याणकारी योजनाएं पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। ग्रामीणों की शिकायतों पर किसी भी तरह का समाधान नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि यहां के ग्राम प्रधान अब तक एक भी खुली बैठक नहीं कराएं हैं। गांव में विकास कार्यों की अजीबो-गरीब बात ही निराली है।जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से जेबीएस इंटर कालेज के सामने से मराची मार्गं के तिराहे पर हमेशा गंदे पानी का जमावड़ा बना रहता है जिसके कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतें होती है। ग्रामीण जनों का कहना है कि इस बार के ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी गंवई की ठेठ भाषा में कहा जाय तो”दऊ क$ सवारल हऊवन”।
Sonbhadra news :- थमने का नाम नहीं ले रहा चोरी एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का कराया गया ध्यानाकर्षण
कहा जाता है कि गांव के लोग किसी भी समस्या को लेकर जब ग्राम प्रधान के यहां जाते हैं तो उनकी समस्याओं को सुनने और सुलझाने की बजाय डांटकर भगा देते हैं।आम लोगों के प्रति इसी तरह का व्यवहार खण्ड विकास कार्यालय से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों का भी बताया जाता है। बताया जाता है कि इस बार के ग्राम प्रधान द्वारा अब तक गांव में कहीं भी कोई नया कार्य नहीं कराया गया है।
इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों का भी गांव में विकास कार्यों की जांच- पड़ताल करने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। इस लिए ग्राम प्रधान की मनमानी चहुंओर चर्चा का विषय बना हुआ है।ऐसी परिस्थिति में नागरिकों ने जिलाधिकारी का ध्यानाकर्षित कराते हुए जन हित में आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग किया है।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



