Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » सोनभद्र में संयुक्त रुप से शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का किया गया आयोजन

सोनभद्र में संयुक्त रुप से शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का किया गया आयोजन

रिपोर्टर रामेश्वर सोनी

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- घोरावल सोनभद्र घोरावल विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगढ़ में स्थित प्राथमिक विद्यालय देवगढ़, प्राथमिक विद्यालय रूम्मा एवं प्राथमिक विद्यालय अहुनाटोला का शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का संयुक्त रुप से आयोजन प्राथमिक विद्यालय देवगढ़ में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदित तिवारी नायब तहसीलदार घोरावल द्वारा मां वीणा पाणि के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

तीनों विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।नायब तहसीलदार ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं इसलिए शिक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ बच्चों का शैक्षिक विकास कर भारत का एक उत्कृष्ट नागरिक बनायें। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान देवगढ़ श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।समापन समारोह के मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि श्री कमलेश पाल कोतवाल घोरावल व श्री राम ज्ञान यादव चौकी प्रभारी शिवद्वार रहे। कोतवाल महोदय ने आशीर्वचन में अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आप लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। 

बंदरदेवा गांव में मगरमच्छ की दहशत: ग्रामीणों में भय और प्रशासन सतर्क

बच्चों को समय से तैयार कर प्रतिदिन विद्यालय भेजे , बच्चे की शैक्षिक प्रगति कैसी हो रही है, शिक्षक से हमेशा संवाद करें।एआरपी अविनाश शुक्ला, मिथिलेश द्विवेदी, श्रीमती कौशर जहां सिद्दीकी जिलाध्यक्षा महिला शिक्षक संघ, श्री शिवशंकर अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सभी ने अपने उद्बोधन में बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की तथा पाठ्यसहगामी क्रियाकलाप शिक्षण का एक अभिन्न अंग होता है बताया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी में तीनों विद्यालय के शिक्षक कपिल द्विवेदी, कपिल कुमार, आरती सिंह, प्रियंका मौर्या, सुषमा झा, सुषमा सिंह एवं रामधनी का विशेष योगदान रहा। अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित एआरपी/प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार सिंह ने किया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी ने किया। इस सुअवसर पर सैकड़ों अभिभावक एवं शिक्षक संजय कुमार सिंह, रविशंकर पटेल, अरविंद, रामसूरत, उमेश कुमार पाण्डेय, राकेश सिंह, कृष्णा नन्द मिश्रा, आरती देवी, मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग