Champions Trophy Jersey: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई के बीच पनप रहे नए विवाद का अंत हो गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह जर्सी को लेकर आईसीसी की गाइडलाइंस को मानने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई का कहना है कि टीम इंडिया आईसीसी के लोगो वाली जर्सी पहनने को तैयार है, जिसमें होस्ट का नाम भी लिखा होगा। बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट का आयोजन अब हाइब्रिड मॉडल में होगा और रोहित की सेना अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी।
ICC की बात मानेगा बीसीसीआई
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जर्सी पर मेजबान देश का नाम लिखा होगा। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह आईसीसी की गाइडलाइंस को फॉलो करेंगे। यानी भारतीय टीम की जर्सी पर आईसीसी का लोगो होगा, जिसमें होस्ट का नाम भी होगा। इस मामले को लेकर क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “हम आईसीसी की सभी गाइडलाइंस को फॉलो करेंगे।”
जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखे होने पर सवाल पूछा गया, तो देवजीत ने कहा कि हम आईसीसी के आदेश का पालन करेंगे।” बीसीसीआई सचिव के इस बयान से उन सभी अटकलों पर भी विराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि भारतीय टीम अपनी जर्सी पर किसी भी कीमत पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखवाना चाहती है।
19 फरवरी से होगा आगाज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच में महामुकाबला खेला जाएगा। वहीं, ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड से 2 मार्च को होगी। रोहित की सेना अगर फाइनल में पहुंचने में सफल रहती है, तो टूर्नामेंट का खिताबी मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम अगर ग्रुप स्टेज या फिर सेमीफाइनल में ही बाहर हो जाती है, तो इस स्थिति में फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक