Home » दिल्ली » Delhi vidhansabha election 2025 :- दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा ऐलान, महिलाओं को होगा इतना फायदा

Delhi vidhansabha election 2025 :- दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा ऐलान, महिलाओं को होगा इतना फायदा

Delhi vidhansabha election 2025 :- दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस ने महिलाओं के लिए बड़ा वादा किया है। पार्टी ने अपनी चुनावी घोषणा में कहा है कि एक नई योजना के तहत दिल्ली की योग्य महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये उनके खातों में भेजे जाएंगे। इस योजना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

चुनावों की तारीख़ों के ऐलान से पहले कांग्रेस ने दिल्ली में महिलाओं को आर्थिक सहयोग देने के उद्देश्य से ‘प्यारी दीदी योजना’ लागू करने का वादा किया है। कांग्रेस ने कहा है कि यदि वह दिल्ली में सत्ता में आती है, तो महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे।

इस घोषणा का उद्देश्य महिला मतदाताओं को लुभाना है। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस योजना की घोषणा करते हुए इसे दिल्ली में सरकार बनने के बाद लागू करने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “आज मैं यहां ‘प्यारी दीदी योजना’ की शुरुआत करने आया हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और हम महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देंगे। यह फैसला हमारी पहली कैबिनेट बैठक में ही लिया जाएगा।” उन्होंने यह भी बताया कि यह योजना कर्नाटक में सफलतापूर्वक लागू किए गए मॉडल पर आधारित होगी।

Suryodaya Samachar Sonbhadra news : शिक्षामित्रों ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का किया स्वागत, रखी अपनी मांगें

डीके शिवकुमार जो कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं ने बताया कि कर्नाटक की तर्ज पर दिल्ली में भी इस योजना को लागू किया जाएगा। दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में इस योजना को स्वीकृति मिलने की संभावना है।

आप (आम आदमी पार्टी) के वादों पर सवाल उठाते हुए शिवकुमार ने कहा, “उनके वादे व्यावहारिक नहीं हैं। हमने कर्नाटक में अपनी योजना सफलतापूर्वक लागू की है। हम दिल्ली के नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे कांग्रेस पर विश्वास करें। हमने हमेशा अपने वादे पूरे किए हैं।”

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी इस योजना की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “दिल्ली में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को देखते हुए हर महिला को 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता देना जरूरी है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी मदद करें।”

कांग्रेस की इस रणनीतिक घोषणा का उद्देश्य आगामी चुनावों में महिला मतदाताओं का समर्थन हासिल करना है। पार्टी का दावा है कि ‘प्यारी दीदी योजना’ के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।

कांग्रेस नेता जेबा खान ने भी इस घोषणा पर जोर देते हुए कहा, “कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिला सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता होगी। कर्नाटक मॉडल की तर्ज पर दिल्ली की महिलाओं को भी आर्थिक मदद दी जाएगी। ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाएंगे।”

कांग्रेस का यह वादा न केवल चुनावी रणनीति है बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की ओर एक कदम है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग