Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- जोरों से चल रही कुंभ मेला की तैयारी, मिर्जापुर की जिलाधिकारी ने किया मार्गों का निरीक्षण

Mirzapur news :- जोरों से चल रही कुंभ मेला की तैयारी, मिर्जापुर की जिलाधिकारी ने किया मार्गों का निरीक्षण

  • जिलाधिकारी ने कुम्भ मेला के दौरान विन्ध्याचल में आने वाले यात्रियों की जन सुविधाओं व प्रयागराज मार्ग पर बनाए जाने वाले होर्हिग एरिया (रैन बसेरा), पार्किंग स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण।
  • नवरात्र मेला जैसी हो सभी व्यवस्थाएं, रैन बसेरा, शौचालय, पार्किंग आदि कार्य ससमय तैयार कराने का दिया निर्देश।

Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] आगामी कुम्भ मेला-2025 के दौरान मीरजापुर के रास्ते प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओ के लिए जगह-जगह बनाए जाने वाले होर्डिंग एरिया (रैन बसेरा), पार्किंग, शौचालय तथा मीरजापुर से विन्ध्याचल होते हुए प्रयागराज एवं लालगंज से विजयपुर होते हुए प्रयागराज व विन्ध्यचाल आने जाने वाले यात्रियों के मार्गो का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र व लालगंज आसाराम वर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ विन्ध्याचल मन्दिर परिसर, विन्ध्याचल के आस पास पार्किंग एरिया, गंगा घाटो, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, लालगंज विजयपुर रास्ते पर कुशियरा फाल आदि प्रमुख स्थलों पर यात्रियों के लिए शौचालय स्थल आदि का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य प्रारम्भ कराते हुए एक सप्ताह के अन्दर सभी तैयारियां पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

सभी मार्गों का हुआ निरीक्षण

विन्ध्याचल मन्दिर, पुराने VIP मार्ग, कातवाली मार्ग, पक्का घाट मार्ग व नए VIP मार्ग के निरीक्षण के जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ यथावश्यक बैरीकेटिंग, मार्गो की सफाई, कारीडोर के प्रथम तल पर भी साफ सफाई, मरम्मत कार्य आदि समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को दिया गया।

पार्किंग तथा उस पर उचित दर बोर्ड लगाने का भी निर्देश

विन्ध्याचल में आने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त पार्किंग तथा उस पर उचित दर बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया। अष्टभुजा मन्दिर के नीचे की तरफ अकोढ़ी गांव के बगीचे में प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के रूकने हेतु रैन बसेरा, उसके पास शौचालय, चेंजिंग रूम, पाक्रिंग हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायज राज अधिकारी व प्रभारी कोतवाली विन्ध्याचल को दिया गया। इसी प्रकार महेश भट्टाचार्य इण्टर कालेज पार्किंग व रूकने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए। लालगंज से विजयपुर होते हुए गैपुरा तिराहे से प्रयागराज अथवा विन्ध्याचल जाने वाले यात्रियों के लिए एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुशियरा फाल पर रैन बसेरा, शौचालय, पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी लालगंज को दिया गया।

Mirzapur news :- महानिदेशक प्रशिक्षण तिलोतमा वर्मा ने एपीटीएस समसपुर व चुनार दुर्ग परिसर का किया निरीक्षण 

जिलाधिकारी का बयान

जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त सभी स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा खाने व नाश्ता, अलाव आदि के लिए अस्थायी दुकानों की भी व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को कहीं रास्ते में रूकने की आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए बनाए जाने वाले रैन बसेरो पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। सभी रैन बसेरो में पर्याप्त मात्रा में गद्दा रजाई/कमबल आदि उपलब्ध रहें ताकि किसी को किसी प्रकार परेशानी न होने पाए।

मुख्य कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, संयुक्त निदेशक उद्योग विरेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग