Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण तिलोतमा वर्मा ने गुरुवार को चुनार के समसपुर स्थित सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय तथा चुनार दुर्ग परिसर स्थित कार्यालय का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा। उत्तर प्रदेश में 60 हजार पुलिस भर्ती प्रक्रिया के पूरे होने के बाद होने वाले प्रशिक्षण के लिए महानिदेशक ने चुनार स्थित एपीटीएस का निरीक्षण कर आईजी धर्मेंद्र सिंह से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने समसपुर व चुनार दुर्ग में उपलब्ध ढांचागत सुविधाओं की जानकारी ली।
ली हेड कांस्टेबलों के प्रशिक्षण की जानकारी
डीजी ने समसपुर परिसर में चल रहे नागरिक पुलिस के 2011 बैच के प्रोन्नत किए गए 145 हेड कांस्टेबलों के प्रशिक्षण की जानकारी ली और परेड आदि देखी। उन्होंने मौके पर सैनिक सम्मेलन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों से वार्ता की और आने वाले दिनों में पुलिसिंग को और बेहतर करने के लिए सुझाव भी लिए। डीजी ने अधीनस्थों से कहा कि नए दौर की आवश्यकता के अनुसार पुलिस प्रशिक्षण में भी नवाचार की भूमिका बढ़ रही है। ऐसे में तकनीक का समावेश करने पर उन्होंने बल दिया।
Lucknow news :- लखनऊ बार एसोसिएशन में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
आईजी ने दी बड़ी जानकारी
आईजी एपीटीएस ने उन्हें बताया के समसपुर में 300 जवानों को प्रशिक्षित करने की क्षमता है। भविष्य इस परिसर का विस्तार कर निर्माण कार्य होने हैं, जिसके लिए भूमि आदि का अधिग्रहण किया जा चुका है। इसके साथ ही चुनार दुर्ग में भी प्रशिक्षण दिया जाता है। गर्मी के मौसम में दुर्ग परिसर में होने वाले पेयजल की समस्या पर भी चर्चा की गई। इस दौरान एसपीओ दिनेश यादव, सीओ अंजना वर्मा, आरआई जनार्दन सिंह यादव, सूबेदार मेजर रामआसरे यादव आदि थे।
-चुनार किले की सुंदरता को भी निहारा
डीजी ट्रेनिग ने चुनार किले की सुंदरता को भी निहारा। साथ ही सोनवा मंडप, योगीराज भतृहरि की समाधि, बावली, वारेन हेस्टिग्स का बंगला, धूप घड़ी समेत अन्य स्थलों का भ्रमण किया और चुनार किले के स्थापत्य कला की तारीफ की।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक