Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » Varanasi news :- नए साल की उमंग के बाद घाटों पर फैली गंदगी को किया साफ

Varanasi news :- नए साल की उमंग के बाद घाटों पर फैली गंदगी को किया साफ

रिपोर्टर सुजीत सिंह

Varanasi news :- ” नए साल की उमंग के बाद घाटों पर फैली गंदगी को किया साफ ”

” ‘एक घाट चलो चले मोदी के साथ अभियान’ के अंतर्गत दशाश्वमेध घाट पर की गई सफाई ”

Varanasi news

नए साल में लोगों ने गंगा तट पर खूब खुशियां मनाई लेकिन गंदगी भी छोड़ गए । गुरुवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा किनारे बिखरे पॉलिथीन, प्लास्टिक बोतलें एवं अन्य निर्माल्य को साफ करने का बीड़ा उठाया गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने। गंगा सेवक ने अलसुबह बहुतेरी गंदगी को समेट कर नगर निगम को सुपूर्द किया। ध्वनि विस्तारक यंत्र से गंदगी न करने का आग्रह किया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा हमारी हैं गंगा के घाट भी हमारे हैं अतः स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी है । ‘

Bhopal gas tragedy :- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी सफाई, जानिए क्या है पूरा सच

सबका साथ हो गंगा साफ हो’ के मूल मंत्र के दृष्टिगत हमें जन भागीदारी सुनिश्चित करनी ही होगी। कहा कि गंगा उत्तर भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। गंगा देश को एकता के सूत्र में बांधती हैं । देश में विविध भाषाएं, धर्म, संस्कृति, संगीत होने के बावजूद कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमें बांधे रखती हैं, एकजुट रखती हैं…गंगा उनमें से एक है। गंगा की निर्मलता के लिए योगदान करना हम सभी का राष्ट्रीय और नैतिक दायित्व है ।

Varanasi news

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग