Home » राष्ट्रीय » Weather update :- देश के कई हिस्सों में आज गिरेगा पारा, होगी भयंकर बारिश, मौसम में तेजी से होगा बदलाव

Weather update :- देश के कई हिस्सों में आज गिरेगा पारा, होगी भयंकर बारिश, मौसम में तेजी से होगा बदलाव

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शुक्रवार को फिर हिमपात हुआ। वहीं, घाटी में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। 

Weather Update:- नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है। मध्य भारत सहित उत्तर-पश्चिम भारत में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश के बीच ओले भी गिरने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग ने 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का भी अनुमान जताया है।

Mahakumbh 2025 :- ऑक्सीजन लगाकर साधना कर रहे महंत इंदर गिरी बने चर्चा का विषय

आईएमडी ने कहा कि 30 दिसंबर तक राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में देर रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं।

हिमाचल में बर्फबारी से 70 सड़कें बंद

कुल्लू और लाहौल घाटी में मौसम फिर से बदल गया। शुक्रवार सुबह से ही रोहतांग, कुंजम दर्रा सहित ऊंची चोटियों में हिमपात का दौर शुरू हो गया। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर सैलानियों को रोहतांग टनल और जलोड़ी दर्रा की तरफ न जाने की हिदायत दी है। बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते दो नेशनल हाईवे समेत 70 सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं।

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी

राजस्थान के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को कई जगह मध्यम बारिश हुई। अनेक इलाकों में शुक्रवार को भी घना कोहरा छाया रहा। कई दिनों से अनेक इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। बीते चौबीस घंटे में निम्नतम न्यूनतम तापमान चुरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग