Home » राजनीति » NDA में बड़ी फूट :- इस पार्टी ने किया ऐसा ऐलान, बीजेपी के छूटे पसीने

NDA में बड़ी फूट :- इस पार्टी ने किया ऐसा ऐलान, बीजेपी के छूटे पसीने

नई दिल्ली:- बीजेपी नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA में बड़ी फूट देखने को मिली है। एनडीए के एक प्रमुख दल ने बड़ा ऐलान कर दिया है। जिससे बीजेपी के माथे की लकीरें बढ़ गई हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है। नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ ने कहा है कि वो आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

बीजेपी को होगा नुकसान

केंद्र और बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी ‘हम’ के दिल्ली में अलग चुनाव लड़ने से भाजपा को नुकसान हो सकता है। मांझी की पार्टी के चुनाव लड़ने से बीजेपी के बिहार वाले वोटों में सेंध लग सकती है। मालूम हो कि दिल्ली में बिहार के लोगों की बड़ी आबादी है।

फरवरी में हो सकते हैं चुनाव

गौरतलब है कि फरवरी महीने में दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होंगे। फिलहाल चुनाव में AAP, बीजेपी और कांग्रेस मुख्य खिलाड़ी है। बताया जा रहा है कि इन तीनों दलों के बीच मुख्य मुकाबला होगा। हालांकि, हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी दिल्ली चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Sonbhadra news :- क्षेत्रधिकारी पिपरी का थाना अनपरा का औचक निरीक्षण: पुलिस व्यवस्था में सुधार की दिशा में कदम

10 साल से सत्ता में AAP

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में है। 2015 के विधानसभा चुनाव में जहां AAP ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2020 के चुनाव में पार्टी को 70 में से 62 सीट पर जीत मिली। लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि पार्टी की राह मुश्किल होने वाली है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग