Varanasi News :- ( रिपोर्टर तारा त्रिपाठी ) महिला भूमिहार समाज की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आइसलैंड ब्यूटी पार्लर के सहयोग से किया गया था। कोर्स पूरा होने के उपरांत प्रमाणपत्र वितरण समारोह वाराणसी के मधुबन होटल में आयोजित किया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों प्रो. डॉ. उषाकिरण राय, अनुपमा वत्स, शकुंतला राय, रीता सिन्हा और पूनम सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के मंत्रोच्चार से हुई, जिसे खुशी राय ने मधुर स्वर में प्रस्तुत किया। इसके बाद अर्चना राय के स्वागत गीत ने उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पूनम सिंह, मंजूला चौधरी और किरण सिंह ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया। मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. उषाकिरण राय ने कहा, “महिलाओं और बालिकाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करना एक बेहद सराहनीय कदम है। यह पहल न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी बल्कि समाज में रोजगार के अवसर बढ़ाने में भी सहायक होगी।”
आइसलैंड ब्यूटी एकेडमिक की संचालिका अनुपमा वत्स ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का विवरण देते हुए बताया कि एक माह के इस कोर्स में प्रतिभागियों को स्किन केयर, थ्रेडिंग, फेशियल, मेनिक्योर, पेडिक्योर, हेयर स्टाइलिंग और विभिन्न प्रकार के मेकअप की तकनीकें सिखाई गईं। उन्होंने कहा कि, “इस कोर्स के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकती हैं।”
महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉ. राजलक्ष्मी राय ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “महिला भूमिहार समाज का लक्ष्य महिलाओं और बालिकाओं को शिक्षा, रोजगार और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाना है। इसके तहत जुडो-कराटे प्रशिक्षण और निशुल्क चिकित्सा शिविर जैसी पहलें भी की जाएंगी।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राची राय, रिमझिम, नीलिमा, सरिता, बबीता, पूजा और पायल का विशेष योगदान रहा। संयोजिका पूनम सिंह ने कहा, “स्वरोजगार ही बेरोजगारी का स्थायी समाधान है। सिलाई, कढ़ाई और ब्यूटीशियन प्रशिक्षण जैसी पहलें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होंगी।”
समारोह के अंत में मुख्य अतिथि अनुपमा वत्स ने प्रशिक्षु महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए। प्रमाणपत्र प्राप्त करते समय महिलाओं की आंखों में आत्मनिर्भरता का गर्व और खुशी के आँसू झलक रहे थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजेयता राय ने कुशलतापूर्वक किया।
समारोह का समापन नये साल के स्वागत और पुराने वर्ष को अलविदा कहने की खुशी में संगीत और नृत्य के साथ हुआ। महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉ. राजलक्ष्मी राय ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
नारी सशक्तिकरण का यह प्रयास समाज में नई उम्मीद की किरण लेकर आया है।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक