Varanasi News :- ( रिपोर्टर अजय कुमार गुप्ता ) प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के थाना सारनाथ क्षेत्र स्थित सथवा गांव के निवासी और युवा समाजसेवी रत्नेश्वर राय उर्फ रत्नेश राय ने इस कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंदों और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित कर मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की।
सर्दी से जूझते गरीबों के लिए राहत
इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड ने गरीबों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। इन्हीं जरूरतमंदों की मदद के लिए समाजसेवी रत्नेश्वर राय ने सारनाथ के सथवा गांव, प्राचीन शिव मंदिर (हीरामनपुर), और चौबेपुर के सिरिस्ती गांव में जाकर लगभग 100 कंबल बांटे।
इस दौरान श्री राय ने कहा, “इस साल ठंड ज्यादा है, जिससे गरीबों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में समाज के सभी सक्षम लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।” उन्होंने बताया कि उनका इस वर्ष 500 गरीबों को कंबल वितरित करने का लक्ष्य है।
पिछले वर्षों में भी की मदद
समाजसेवी रत्नेश्वर राय ने बताया कि बीते वर्ष उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर करीब 1000 गरीबों को कंबल वितरित किए थे। ठंड के मौसम में उनके इस प्रयास से कई जरूरतमंदों को राहत मिली। उन्होंने कहा कि प्रशासन और समाज के जिम्मेदार लोगों को भी इस दिशा में कदम उठाने चाहिए।
Real Madrid vs Pachuca :- इंटरकॉन्टिनेंटल कप; रियल मैड्रिड की धमाकेदार जीत, एंसेलोटी ने रचा इतिहास
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोग
इस नेक पहल में कई स्थानीय नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद थे। मुख्य अतिथि के तौर पर नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के श्रीवास्तव विकास ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की। इसके अलावा कार्यक्रम में अमित पांडेय, अंशुमान पांडेय, चंद्रकांत मौर्य, रवि पटेल, सुनील उपाध्याय, शुभम शर्मा, प्रदुम गुप्ता, संतोष राजभर और पीएसओ विक्रांत सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
गरीबों के चेहरे पर मुस्कान
इस कार्यक्रम से सैकड़ों गरीबों को ठंड से राहत मिली और उनके चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। इस तरह के कार्य समाज में मानवता और सहानुभूति की भावना को बढ़ावा देते हैं। रत्नेश्वर राय ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल काशी के लाल हैं, बल्कि गरीबों और जरूरतमंदों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक