Uttar Pradesh News :- उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईआईटी की एक रिसर्च स्कॉलर ने एसीपी मोहसिन खान पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जांच शुरू कर दी है। एसआईटी द्वारा सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता के मोबाइल सहित अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है।
जांच के हिस्से के रूप में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। शनिवार को पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाएगा। जांच के दौरान पीड़िता ने व्हाट्सएप चैट, वीडियो, फोटो, कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य टीम को सौंप दिए हैं। इसके अतिरिक्त, छात्रा के हॉस्टल के बाहर भी जांच-पड़ताल की गई।
आगरा में तैनाती के दौरान विवादों में रहे एसीपी मोहसिन खान
एसीपी मोहसिन खान की कानपुर से पहले आगरा जनपद में तैनाती थी। आगरा में ताज सुरक्षा अधिकारी रहते हुए उन पर विदेशी पर्यटकों को अपनी पसंदीदा दुकानों पर खरीदारी के लिए ले जाने का आरोप था। बताया गया कि इन दुकानों से मोहसिन खान का पहले से कमीशन तय था। इस वजह से वे ताज का दीदार कराने आए विदेशी मेहमानों को उन्हीं स्थानों पर लेकर जाते थे।
Mirzapur News :- पक्का पुल पर PM-CM की पेंटिंग हटाने में देरी पर उठे सवाल
यह मामला जब अधिकारियों तक पहुंचा, तो जांच के आदेश दिए गए। हालांकि, जांच के दौरान किसी भी दुकानदार ने मोहसिन खान के खिलाफ गवाही नहीं दी। इसके बाद एसएसपी ने उन्हें ताज सुरक्षा से हटा दिया।
शादी का झांसा देकर पीड़िता का शारीरिक शोषण
कानपुर में तैनाती के दौरान एसीपी साइबर क्राइम पद संभालते समय, मोहसिन खान पर आईआईटी की एक रिसर्च स्कॉलर ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि मोहसिन खान ने खुद को अविवाहित बताया और नजदीकियां बढ़ाकर शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता के अनुसार, बाद में उसे पता चला कि मोहसिन खान शादीशुदा हैं। जब उसने इसका विरोध किया, तो मोहसिन खान ने अपनी पत्नी को तलाक देने की बात कही। हालांकि, इस बीच उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया, जिससे पूरी सच्चाई सामने आ गई। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसे धमकियां दी जाने लगीं। इसके बाद उसने न्याय की गुहार लगाते हुए मामला दर्ज कराया।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक