Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] अहमदाबाद से हलिया गांव लौट रही महिला प्रतीक्षा तिवारी के साथ ट्रेन में उचक्कों ने सोमवार को घटना को अंजाम देते हुए यात्रा के दौरान उचक्कों ने मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पुत्री के दो मंगलसूत्र छीन लिए हैं।इस संबंध में मंगलवार को जीआरपी प्रयागराज में मामला दर्ज कराया गया है।
हलिया की भुक्तभोगी पीड़िता प्रतीक्षा तिवारी अपने पति और नवविवाहिता पुत्री के साथ अहमदाबाद से प्रयागराज तक की सफर कर रही थीं। यात्रा के दौरान उचक्कों ने सोमवार को उनका मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पुत्री के दो मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी महिला को घटना का पता तब चला जब वह परिवार लालगंज में बस से उतरकर घर पहुंचा।
Varanasi news :- अस्सी नदी के जीर्णोद्धार हेतु समीक्षा बैठक
पीड़ित महिला ने मंगलवार को प्रयागराज जीआरपी थाने में तहरीर देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। प्रतीक्षा तिवारी ने बताया कि नवविवाहिता पुत्री के मंगलसूत्र छिन जाने से परिवार बेहद परेशान है। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा के दौरान इस अप्रत्याशित घटना ने उन्हें असहज और चिंतित कर दिया। बताया कि ट्रेन का सफर उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक