Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] थाना क्षेत्र के हलिया कस्बे में मंगलवार की सुबह अचानक सियार आ गया। बस्ती में पहुंचा सियार हमलावर हो गया। हल्ला गुल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर सियार को भगाया तब लोगों ने राहत की सांस ली।
Mirzapur news :- ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने दी जान
जानकारी के अनुसार स्थानीय कस्बा निवासी धर्मावती 55 खेत की सिंचाई करने हेतु गई थी कि पास के ही अरहर खेत में बैठा सियार अचानक हमला कर दिया। शोर मचाने पर वहां से भागा और सल्लू 40, सैफ 15 , राजकुमारी 35 व भटवारी गांव निवासी 55 वर्षीय राम आधार पर हमला कर जख्मी कर दिया।
मौके पर पहुंचे स्वजनों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार ने सभी को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाते हुए उपचार किया। सभी लोगों को उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक