Sonbhadra news :- संत रविदास समिति ओ दार सोनभद्र के तत्वावधान में 75 वा संविधान दिवस मनाया गया। घोरावल सोनभद्र घोरावल तहसील क्षेत्र केअन्तर्गत ग्राम पंचायत ओ दार में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं संत रविदास समिति के द्वारा हर्ष उल्लास के के साथ 75वां संविधान दिवस मनाया गया।
समिति के जिला संरक्षक श्रीपत मास्टर, जिला अध्यक्ष सीताराम बौद्ध, जिला उपाध्यक्ष नंदलाल आर्य एडवोकेट। संविधान के प्रस्तावना को पढ़कर सुनाया गया और लोगों को बताया गया कि आप संविधान के प्रस्तावना को समझें और संविधान को बचाने के लिए हमेशा तैयार हैं कोई भी छेड़खानी संविधान के साथ न कर सके ,ऐसा सभी लोगों ने शपथ लिया। सैकड़ो की संख्या में जुट कर लोगों ने संविधान दिवस मनाया।
यह भी पढ़ें :- Bihar vidhansabha various post recruitment :- ऑनलाइन आवेदन पुनः शुरू
जिसमें पदाधिकारी श्रीपत मास्टर संरक्षक, सीताराम अध्यक्ष, नंदलाल आर्य उपाध्यक्ष, लल्लू राम भास्कर कोषाध्यक्ष, अमृतलाल भारती महामंत्री, बसंत लाल मंत्री, छोटेलाल मंत्री, विमलेश कुमार मंत्री, राजू मंत्री, दीनानाथ मंत्री ,राजेश सूचना मंत्री, अमरनाथ,कमरेट पुरुषोत्तम समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे l
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक