Varanasi news :- [रिपोर्टर अजय कुमार गुप्ता] भेलूपुर फायर स्टेशन क्षेत्रांतर्गत अग्निशमन विभाग ने अभियान चलाकर बुधवार को उपकार कैंसर हॉस्पिटल सुंदरपुर,सनराइज हॉस्पिटल अवलेशपुर,मेडिका हॉस्पिटल अवलेशपुर,सूर्योदय हॉस्पिटल अमरा खैरा चक्र तथा फायर स्टेशन चेतगंज कार्यक्षेत्र में मानसिक चिकित्सालय पांडेयपुर तथा मधुराज मैटरनिटी होम पांडेयपुर का अग्निशमन सुरक्षा दृष्टिकोण से विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया। मानसिक चिकित्सालय पांडेयपुर में कुछ कमियां पाई गई जिसको ठीक कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
सनराइज हॉस्पिटल अवलेशपुर में ऊपरी तल तथा दूसरे ब्लॉक का अग्निशमन सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं पाया गया एवं सूर्योदय हॉस्पिटल भी बिना अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र के संचालित पाया गया। इन दोनों हॉस्पिटलों को चेतावनी दी गई है तथा पत्रावली खोलकर नोटिस भी निर्गत किया जाएगा।शेष में अग्निशमन व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।
उपरोक्त हॉस्पिटल संचालकों को समय समय पर नर्सिंग स्टाफ एवं हॉस्पिटल के कर्मियों को अग्निशमन उपकरणों के संचालन तथा सेफ इवेक्यूएशन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किए जाने को कहा गया।सघन चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से मुख्य अग्निशमन अधिकारी आंनद सिंह राजपूत सहित अन्य दमकल विभाग के आला अधिकारी कमर्चारी उपस्थित रहे।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक