Varanasi news :- [रिपोर्टर सुजीत सिंह] आज दिनांक 19/11/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में विकास केंद्र के रूप में शहरों के रचनात्मक पुनर्विकास के सम्बन्ध में भारत सरकार की बजट घोषणा-2024 के दृष्टिगत एक मिशन टीम जिसमें नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (TCPO), विश्व बैंक (WB) तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के अधिकारी तथा विशेषज्ञों द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
साथ ही साथ मिशन टीम द्वारा वाराणसी शहर के विकास हेतु उपयोगी सुझाव भी दिए गए। भारत सरकार की बजट घोषणा 2024 के तहत वाराणसी को रचनात्मक पुनर्विकास के लिए विकास केंद्र के रूप में विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना पर विश्व बैंक (WB), एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB), और नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (TCPO) की संयुक्त मिशन टीम ने दूसरे दिन भी स्थलीय निरीक्षण किया।
टीम ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक फसाड सुधार, दशाश्वमेध प्लाजा, और मान सिंह ऑब्जर्वेटरी की परियोजनाओं का गहन निरीक्षण किया। इन स्थलों पर चल रहे कार्यों की गुणवत्ता और गति की सराहना करते हुए टीम ने कहा कि वाराणसी में विकास योजनाओं से न केवल स्थानीय पर्यावरण को लाभ मिलेगा बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय पर्यटन और व्यापार का भी प्रमुख केंद्र बनेगा।
यह भी पढ़ें :- Nokia New 5G Smartphone :- अब सस्ते में मिलेगा दमदार कैमरा और 6GB RAM के साथ 7000mAh की बैटरी वाला Nokia फोन
निरीक्षण में एडीबी, विश्व बैंक और टीसीपीओ के प्रतिनिधि श्रीनिवास सम्पत, रमोला सिंगरू, सौरव मजूमदार, आबेदलरज़क खलील, अभिजीत संकर राय, और मो. मोनिस खान शामिल थे। उन्होंने परियोजनाओं की प्रगति को सराहनीय बताते हुए इसे वाराणसी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
विश्व बैंक, एडीबी, और टीसीपीओ की टीम वाराणसी में चल रही परियोजनाओं की प्रगति और चुनौतियों का आकलन कर रही है। इन संस्थानों का उद्देश्य वाराणसी को न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर एक प्रमुख सांस्कृतिक और आर्थिक केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
Mirzapur news :- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पुलिस की लापरवाही पर जताई नाराजगी, देखें vedio
निरीक्षण के बाद टीम ने कहा कि यह विकास मॉडल अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। वाराणसी के विकास पर हो रहा यह फोकस न केवल शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा बल्कि इसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को भी वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करेगा। इस अवसर पर एशिन डेवलपमेंट बैंक से श्रीनिवास सम्पत (डायरेक्टर, एमेर्जिंग एरियाज, वाटर एंड अर्बन डेवलपमेंट), रमोला सिंगरू (प्रिंसिपल अर्बन डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट, एडीबी टीम लीडर, सीआरसी), टुमो उदा (प्रिंसिपल अर्बन डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट), सास्वती जी. बेल्लीअप्पा (सीनियर सेफ्टीगार्ड्स स्पेशलिस्ट सोशल, ओएसएफजी), सौरव मजूमदर (सीनियर प्रोजेक्ट अफसर अर्बन), अंकित सिंघल (प्रोजेक्ट एनालिस्ट), वर्ल्ड बैंक से आबेदलरज़क खलील (प्रैक्टिस मैनेजर, साउथ एशिया अर्बन), अभिजीत संकर राय (सीनियर अर्बन स्पेशलिस्ट वर्ल्ड बैंक व टीम लीडर, सीआरसी), रोशन्ना नीट्टी (सीनियर अर्बन स्पेशलिस्ट), मेघा मुकीम (सीनियर अर्बन इकोनॉमिस्ट), सीथा रघुपथ्य (सीनियर अर्बन डिज़ाइन कंसलटेंट), ज्योति विजयन नायर (अर्बन स्पेशलिस्ट), टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया से मो. मोनिस खान (टाउन एंड कंट्री प्लानर, हेड कोऑर्डिनेशन डिवीज़न, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग आर्गेनाइजेशन, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया) वीडीए उपाध्यक्ष महोदय द्वारा मिशन टीम के सदस्यों को उपहार स्वरूप डायरी एवं गिफ्ट भेट किये गए। अपर सचिव गुड़ाकेश शर्मा, प्रभात कुमार नगर नियोजक,अधीक्षण अभियन्ता अजय पवार, आदि उपस्थित रहें।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



