Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पुलिस की लापरवाही पर जताई नाराजगी, देखें vedio

Mirzapur news :- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पुलिस की लापरवाही पर जताई नाराजगी, देखें vedio

Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] मीरजापुर में दबंगों द्वारा अपना दल (एस) के कार्यकर्ता और उसके परिवार पर हुए हमले के मामले में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कड़ा रुख अपनाया है। घटना में पीड़ित कार्यकर्ता और उसकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल किया गया था, जबकि आरोपियों ने पीड़ित की नाबालिग बेटी को जबरन उठाने की भी कोशिश की।



क्या है मामला?

विंध्याचल थाना क्षेत्र में दबंगों ने अपना दल (एस) के कार्यकर्ता के घर में घुसकर शराब पीने का विरोध करने पर रॉड से पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई की।घटना के बाद भी विंध्याचल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की, जिससे परिवार न्याय के लिए दर-दर भटकता रहा।

मंत्री ने की सख्त कार्रवाई की मांग

पीड़ित की शिकायत मिलने पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मंडलीय अस्पताल में घायल कार्यकर्ता से मिलने पहुंचीं। उनकी पीड़ा सुनकर मंत्री ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को जमकर फटकार लगाई।


यह भी पढ़ें :- Varanasi news :- सेवापुरी विधायक कार्यालय के समीप धड़ल्ले से काटी जा रही अवैध गाड़ियां, पुलिस प्रशासन बेपरवाह


मंत्री ने तत्काल प्रभाव से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।यह सुनिश्चित करने को कहा कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय मिले।

वीडियो हुआ वायरल

घटना के दौरान मंत्री की फटकार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वह पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की सख्त हिदायत दे रही हैं।

जनता में नाराजगी

घटना से जनता में गहरा आक्रोश है। लोग पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि मंत्री के हस्तक्षेप के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

यह मामला न केवल पुलिस की लापरवाही को उजागर करता है बल्कि प्रशासनिक जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़े करता है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के हस्तक्षेप से पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ी है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग