Shivrajpur toll plaza news :- उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबंगों की दबंगई का वीडियो सामने आया है। यहां शिवराजपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के मैनेजर को धमकाने का मामला सामने आया है। टोल प्लाजा मैनेजर कौशलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने घटना के संबध में पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
टोल मैनेजर का आरोप है कि अंकित यादव कई बार अपने साथियों साथ आकर फर्जी गाड़िया निकालने को दवाब बनाता है। मामला शिवराजपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा का है, जिसको लेकर टोल मैनेजर ने शिवराजपुर पुलिस को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। टोल मैनेजर ने शिकायत में कहा कि अंकित यादव ने 10 गाड़ियों का टोल फ्री करने और हर महीने 40 हजार रुपए देने की मांग की है। ऐसा न करने पर नौकरी से निकलवाने की भी धमकी दी है।
यह भी पढ़ें :- Samsung M56 5G:- 210W फास्ट चार्जिंग के साथ 256GB स्टोरेज, बेस्ट camera quality के साथ परफेक्ट ऑप्शन
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अंकित यादव उर्फ मंत्री यादव की दबंगई का वीडियो सामने आया है। यहां टोल प्लाजा पर मैनेजर के ऑफिस में घुसकर दबंगों की दबंगई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग टोल मैनेजर के कमरे में घुस रहे हैं। टोल मैनेजर का आरोप है कि अंकित यादव कई बार अपने साथियों साथ आकर फर्जी गाड़िया निकालने को दवाब बनाता है। पुलिस ने टोल मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक