Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Unnao news :- कानपुर लखनऊ हाईवे पर 20 दिन प्रभावित रहेगा यातायात, एसपी उन्नाव और कानपुर डीसीपी ने डायवर्सन प्लान किया तैयार

Unnao news :- कानपुर लखनऊ हाईवे पर 20 दिन प्रभावित रहेगा यातायात, एसपी उन्नाव और कानपुर डीसीपी ने डायवर्सन प्लान किया तैयार

Unnao news :- लखनऊ में एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के कारण कानपुर-लखनऊ हाईवे पर जुलाई-2023 से प्रतिदिन जाम झेल रहे लोगों को अगले 20 दिनों तक और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हाईवे पर आजाद मार्ग चौराहे के पास एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे का अंडरपास बनाने का काम 20 नवंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगा। 



पढिए पूरी खबर

एसपी उन्नाव और कानपुर के डीसीपी ट्रैफिक ने निरीक्षण कर ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान तैयार किया है। कानपुर, झांसी, कानपुर देहात, हमीरपुर आदि जिलों से आने वाले भारी वाहनों को उन्नाव की तरफ आने से रोकने के लिए विभिन्न जिलों से दूसरे रूट पर मोड़ा जाएगा। हल्के वाहन, आवश्यक वस्तु और यात्री वाहन पहले की तरह चलते रहेंगे।


यह भी पढ़ें :- Unnao news :- गोदभराई करने जा रहे थे कार सवार, तभी बस ने मारी टक्कर और…..


लखनऊ और कानपुर के बीच एलिवेटेड एक्स्प्रेस-वे (एनई-6) का निर्माण चल रहा है। लखनऊ में बनी से कटी बगिया तक हाईवे की सड़क के बीच पिलर और स्लैब का काम चलने से जुलाई-2023 से भारी वाहनों के सीधे लखनऊ जाने पर रोक लगी है। इधर, हाईवे पर सोनिक में गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए और जाजमऊ गंगा नदी पुल से पहले एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे के लिए अंडरपास बनाया जा रहा है। अंडरपास के लिए कंक्रीट गार्डर रखने का काम 20 नवंबर से शुरू होगा। ऐसे में एक-एक लेन को 10-10 दिनों के लिए बंद किया जाएगा।

Unnao news :- गोदभराई करने जा रहे थे कार सवार, तभी बस ने मारी टक्कर और……

निर्माण एजेंसी की मांग पर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन की अनुमति दे दी है। सोमवार को उन्नाव एसपी दीपक भूकर, सीओ यातायात सोनम सिंह, कानपुर जिले के डीसी रविंदर कुमार ने टीम के साथ मौका मुआयना किया। अधिकारियों ने भारी वाहनों को कानपुर से उन्नाव की ओर आने से रोकने के लिए पूर्व में तैयार प्लान को सख्ती से लागू करने की बात कही है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग