Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » Varanasi news :- देव दीपावली के बाद नमामि गंगे ने वेदपाठी बटुकों के साथ की गंगा तट की सफाई

Varanasi news :- देव दीपावली के बाद नमामि गंगे ने वेदपाठी बटुकों के साथ की गंगा तट की सफाई

Varanasi news :- [रिपोर्टर सुजीत सिंह] देव दीपावली के बाद गंगा तट पर बिखरे धार्मिक निर्माल्य को बटोरने के लिए नमामि गंगे ने महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ बीड़ा उठाया । रविवार को संकठा घाट, सिंधिया घाट से मणिकर्णिका घाट तक गंगा किनारे पड़े हुए निर्माल्य, पॉलीथिन , कपड़े चुनरी एवं धार्मिक तस्वीरें इत्यादि को बटोर कर नगर निगम के कर्मचारियों को सुपुर्द किया।


इस बीच लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में वेदपाठी बटुकों के साथ जनता ने भी प्रण लिया ” हम नहीं रुकेंगे हम स्वच्छ करेंगे “। द्वादश ज्योतिर्लिंगों एवं गंगाष्टकम का पाठ करके स्वच्छता के लिए आग्रह किया गया। गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा भारत के राष्ट्रीय जीवन का स्पंदन है।


यह भी पढ़ें :- New Delhi :- आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, वरिष्ठ मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की अटकलें


जन्म से लेकर मृत्यु तक के सारे संस्कार हम गंगा तट पर करते हैं। गंगा हमारी आस्था के साथ करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है। देव दीपावली पर हमने गंगा तट पर ढेर सारी खुशियां बटोरी परंतु कई तरह की गंदगी भी हम गंगा तट पर छोड़कर चले गए। जनमानस से निवेदन है गंगा हमारी हैं गंगा के घाट हमारे हैं अतः इनकी स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी है। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के बटुक आशुतोष पाण्डेय, हर्षित तिवारी, कृष्णा दुबे, राजवीर तिवारी शुभम शुक्ला, आलोक पाण्डेय, विनीत चौबे, सोनल पाठक, आर्यन पाण्डेय, सागर शुक्ला उपस्थित रहे।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग