Home » अपराध » RBI Bomb Threat :- भारतीय रिज़र्व बैंक को बम धमकी, लश्कर-ए-तैयबा के नाम पर मिली चेतावनी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क…

RBI Bomb Threat :- भारतीय रिज़र्व बैंक को बम धमकी, लश्कर-ए-तैयबा के नाम पर मिली चेतावनी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क…

RBI Bomb Threat :- भारतीय रिज़र्व बैंक के ग्राहक सेवा नंबर पर शनिवार को एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को “लश्कर-ए-तैयबा” का “मुख्य अधिकारी” बताया और केंद्रीय बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी। सूत्रों के अनुसार, यह कॉल सुबह लगभग 11 बजे प्राप्त हुई थी। कॉलर ने पहले एक गाना गाया और उसके बाद धमकी दी कि वह भारतीय रिज़र्व बैंक पर बम से हमला करेगा।

लश्कर-ए-तैयबा वही आतंकवादी संगठन है जिसने 2008 के मुंबई हमलों को अंजाम दिया था, जो भारत के इतिहास में सबसे बड़े आतंकवादी हमलों में गिना जाता है। मुंबई पुलिस ने धमकी पर मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की पहचान और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

सुरक्षा चिंताओं में इजाफा

यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब बीते दो महीनों में एयरलाइनों को कई बार फर्जी बम धमकियों का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा। हाल ही में, नागपुर से कोलकाता जाने वाली एक इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद रायपुर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी, हालांकि यह धमकी बाद में झूठी पाई गई।

केंद्र सरकार की सख्त चेतावनी

केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर गंभीर रुख अपनाया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दी है कि अगर वे ऐसे भ्रामक कंटेंट को फैलने से नहीं रोकते हैं तो उन्हें भारत में मिली विशेष छूटें वापस ले ली जा सकती हैं। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक सलाह जारी करते हुए कहा है कि ऐसी बम धमकियां न केवल नागरिकों को डराती हैं, बल्कि देश की आर्थिक सुरक्षा को भी प्रभावित करती हैं।

छत्तीसगढ़ में एक और झूठी बम धमकी का मामला

पिछले महीने छत्तीसगढ़ में एक और फर्जी बम धमकी की घटना सामने आई थी, जहां एक स्कूल ड्रॉपआउट ने अपने दोस्त को फंसाने के लिए फर्जी धमकी दी थी। जांच के बाद यह मामला भी एक साजिश के रूप में सामने आया।

इस तरह के फर्जी धमकियों की बढ़ती घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं और इन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है ।

Germany vs Bosnia Herzegovina :- जर्मनी बनाम बोस्निया और हर्जेगोविना भविष्यवाणी और सट्टेबाजी युक्तियाँ 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग