Home » उत्तर प्रदेश » नोएडा » Noida news:- बस अब बहुत हुआ…….. देखते ही देखते बिना पैर के पति ने पत्नी को चाकुओं से वार से उतार दिया मौत के घाट

Noida news:- बस अब बहुत हुआ…….. देखते ही देखते बिना पैर के पति ने पत्नी को चाकुओं से वार से उतार दिया मौत के घाट

Noida news :- नोएडा के सर्राफाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पंकज नाम के एक व्यक्ति ने जो दोनों पैरों से दिव्यांग है और चलने-फिरने में असमर्थ है ने अपनी पत्नी सोनिया (35) की चाकू से वार करके हत्या कर दी। पंकज और सोनिया की शादी को दस साल हो चुके थे लेकिन पिछले तीन दिनों से उनके बीच लगातार विवाद हो रहा था।

जानिए पूरी घटना

पुलिस के मुताबिक पंकज और सोनिया के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा था और इसे लेकर पंकज बेहद आक्रोशित हो गया। उस दिन गुस्से में आकर पंकज ने अपनी पत्नी पर चाकू से कई बार वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पंकज खुद शारीरिक रूप से चलने-फिरने में असमर्थ था फिर भी उसकी क्रूरता इस कदर बढ़ गई कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।


Read this news also :- Mirzapur news:- चुनार जंक्शन को मार्च 2025 में मिलेगा नया पब्लिक फुट ओवर ब्रिज, जानिए क्या है पूरी योजना


सोनिया घर में अकेली थी

घटना के समय सोनिया घर में अकेली थी और पंकज का गुस्सा इतना भयानक था कि उसने किसी की परवाह किए बिना अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। हत्या के बाद पंकज वहीं लाश के पास बैठा रहा और जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने पंकज को शव के पास बैठे हुए ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया है जिससे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

स्थानीय लोग भी स्तब्ध

इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं क्योंकि पंकज का इस तरह का हिंसक कदम उठाना अप्रत्याशित था। पड़ोसियों ने बताया कि पंकज और सोनिया के बीच कुछ घरेलू मसले को लेकर विवाद चल रहा था जो धीरे-धीरे बढ़ता गया।

Varanasi news:- रेडिसन होटल वाराणसी में आयोजित हुआ NH-8 फूडफेस्टिवल 

पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस हत्याकांड के पीछे की असली वजह क्या थी। पुलिस का मानना है कि पंकज और सोनिया के बीच रिश्ते में कड़वाहट धीरे-धीरे बढ़ी थी जिसने अंततः इस भयावह घटना का रूप ले लिया। इस पूरे मामले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग इस घटना पर हैरान और दुखी हैं।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग