Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » Baba Siddique murdered :- पहले फटा बम और फिर गोलियों की आवाज….. बदमाशों ने एनसीपी नेता पर की अंधाधुंध फायरिंग

Baba Siddique murdered :- पहले फटा बम और फिर गोलियों की आवाज….. बदमाशों ने एनसीपी नेता पर की अंधाधुंध फायरिंग

Baba Siddique murdered :- मुंबई में NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर उन पर 3 गोलियां चलाई गईं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया।

शनिवार करीब रात 9:30 बजे का मामला 

बाबा सिद्दीकी शनिवार रात करीब 9.30 बजे ऑफिस से निकले थे। तभी एक कार से तीन लोग बाहर निकले। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। उन्होंने दो बंदूकों से 6 राउंड गोलियां फायरिंग की। 2 गोलियां सिद्दकी के पेट पर और 1 सीने पर लगी। 1 गोली सिद्दीकी के साथ मौजूद शख्स के पैर में लगी। वहीं, दो गोलियां सिद्दीकी की कार पर भी लगीं।

सूत्रों के मुताबिक हमले के वक्त स्ट्रीट लाइटें बंद थीं। मौके पर CCTV भी नहीं थे। सिद्दीकी की कार बुलेटप्रूफ थी, फिर भी बुलेट शीशे में घुसी। माना जा रहा है कि हमलावरों के पास 9.9mm की एडवांस्ड पिस्टल थी। सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की भी धमकी दी गई थी। उन्हें Y लेवल की सुरक्षा भी मिली थी। फिर भी उनके साथ कॉन्स्टेबल नहीं थे।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक मामले की जांच कर रहे हैं। CM एकनाथ शिंदे ने कहा- दो आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें से एक यूपी का है, दूसरा हरियाणा का है। तीसरा आरोपी फरार है।

सूत्रों ने बताया कि बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी एक साथ घर जाने के लिए ऑफिस से निकले थे, लेकिन तभी जीशान को एक फोन आया और वे वापस ऑफिस में अंदर चले गए। हमलावरों ने दोनों की साथ में हत्या का प्लान बनाया था।

Read more news at :- suryodayasamachar.in

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग