Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी मिर्जापुर] प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विंध्याचल मंडल की बालिका टीम हिस्सा लेने जा रही है। यह टीम 13 अक्टूबर को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आई हुई टीमें हिस्सा लेंगी और बालिकाओं की यह टीम अपने प्रदर्शन से मंडल का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य बालिका खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें राज्य स्तर पर अवसर प्रदान करना है।
प्रदेश स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालिकाओं की विंध्याचल मंडल की टीम 13 तारीख को लूसा राजगढ़ रेलवे स्टेशन से त्रिवेणी एक्सप्रेस को पकड़ कर बरेली के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएगी।
जिसमें मिर्जापुर से किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोलना बसंत इंटर कॉलेज मिर्जापुर शहर एसजीएम इंटर कॉलेज सेमरा चुनार से कल 30 बालिकाएं भाग लेंगी वही भदोही के दो इंटरमीडिएट कॉलेज सीबीएस इंटर कॉलेज सेमराध और नारायण इंटर कॉलेज कोनिया धनतुलसी से एक-एक बालिकाएं भाग लेंगी जबकि सोनभद्र से कोई बालिक प्रतिभाग नहीं कर रही है।
बालिकाओं के बाद 15 तारीख को बालकों की टीम भी भाग लेने के लिए बरेली जाएगी। उक्त जानकारी प्रदेश मंडलीय क्रीड़ा सचिव एवं टीम मैनेजर राजवन सिंह पटेल ने दी है।
Read more news at :- suryodayasamachar.in

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



