Home » world News » Jo biden:– अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 79 वें महासभा को संबोधित करने पहुंचे न्यूयॉर्क…

Jo biden:– अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 79 वें महासभा को संबोधित करने पहुंचे न्यूयॉर्क…

Jo biden, (Newyork): अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आज से शुरू हो रहे महासभा के 79वें सत्र की आम बहस को संबोधित करने के लिए पहुंचे…

जो बाइडेन (Joe Biden) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति हैं। उनका पूरा नाम जोसेफ रॉबिनेट बाइडेन जूनियर है। उनका जन्म 20 नवंबर 1942 को पेन्सिलवेनिया राज्य के स्क्रैंटन शहर में हुआ था। वे डेमोक्रेटिक पार्टी से ताल्लुक रखते हैं और इससे पहले 2009 से 2017 तक बराक ओबामा के उपराष्ट्रपति (Vice President) के रूप में कार्य कर चुके हैं।

बाइडेन ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1972 में की जब वे डेलावेयर से अमेरिकी सीनेट के सदस्य चुने गए। सीनेट में वे कई दशकों तक विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे, जिनमें विदेशी मामलों और न्याय से जुड़े कार्य शामिल थे। 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जीत हासिल की और 20 जनवरी 2021 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली।

राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन ने कोरोना महामारी से निपटने, अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सुधारने और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य सेवा, और आव्रजन नीति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी कार्य किया है।

Dipika Padukone:– दीपिका पादुकोण को बेबी गर्ल को फीड कराने में हुई दिक्कत, अपनी बेटी की झलक फैन्स को दिखाई

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग