Search
Close this search box.

Home » लाइफस्टाइल » Real and fake 10 Rs coin :- ₹10 के सिक्के की ऐसी खास बात जो आप भी नहीं जानते होंगे

Real and fake 10 Rs coin :- ₹10 के सिक्के की ऐसी खास बात जो आप भी नहीं जानते होंगे

Real and fake 10 Rs coin :- अलग-अलग 10 रुपये के सिक्के आ चुके है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आए दिन 10 रुपये सिक्के की पहचान से जुड़ी जानकारी देती रहती है। फिर भी लोगों के बीच 10 रुपये सिक्के को लेकर कन्फ्यूजन रहती है। चलिए आज जानते हैं कि असली और नकली सिक्के में क्या अंतर होता है और आप कैसे पहचान सकते हैं।

कितने लाइन वाला सिक्का होता है असली

अकसर लोगों को यह कन्फ्यूजन रहती है कि कितने लाइन वाले सिक्का असली है। इसे लेकर लोगों ने अपनी ही थ्योरी बना ली है। लोगों का मानना है कि जिस सिक्के में 10 लाइन है, वे सिक्का असली है, जबकि जिस सिक्के में 15 लाइन हो, ऐसे सिक्के निकली समझे जाते हैं।

ऐसा माना जाता है कि जिस सिक्के में रुपये की चिन्ह है,वे सिक्का असली है। लोगों के बीच 10 के सिक्के को लेकर कई सारी धारणाएं है।आरबीआई ने इस सभी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए नोट डाला है।

आरबीआई ने दी ये जानकारी

यह नोट आपको आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा। देश का केंद्रीय बैंक कई बार पहले भी ये कन्फ्यूजन दूर कर चुका है। इस नोट में आरबीआई ने 14 तरह के डिजाइन के बारे में बात की है। आरबीआई ने कहा की मार्केट में कई तरह के 10 रु के सिक्के मौजूद है। इसलिए सभी सिक्के ठीक है। इसके अलावा अगर आपकी सिक्के को लेकर कोई भी कन्फ्यूजन है, तो आरबीआई ने एक टोल फ्री नंबर भी दिया है।

इस टोल फ्री नंबर से आप 10 रुपये सिक्के को लेकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। आरबीआई ने ये भी कहा है कि अगर कोई सही सिक्का लेने से माना करता है, तो उस पर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।

suryodayasamachar.in/haryana-vidhansabha-election-aam-aadmi-party-released-third-list-for-haryana-assembly-elections

टोल फ्री नंबर से करें असली सिक्के का पता

आरबीआई ने सिक्के की पहचान से जुड़ी कन्फ्यूजन दूर करने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। आप आरबीआई के टोल फ्री नंबर 1440 पर कॉल करके सिक्के के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। कॉल के जरिए आपको 10 रुपये सिक्के की सारी जानकारी दी जाएगी।

सबसे पहले आपको आरबीआई के टोल फ्री नंबर 1440 पर कॉल करना होगा। इसके बाद आपका कॉल कट हो जाएगा और आपको किसी ओर नंबर से कॉल आएगा। इस कॉल में आपको 10 रुपये के सिक्के को लेकर पूरी जानकारी दी जाएगी।

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक भारत सरकार के मिंट में सिक्के गलाने का काम किया जाता है। नोट की तरह सिक्कों में भी आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाने की कोशिश की जाती है।

यह भी पढ़ें :- ⬇️

Haryana Vidhansabha Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की तीसरी सूची… – Suryodaya samachar

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग