Home » हंसी – ठहाके » 10 funny jokes in Hindi :- पढ़िए 10 मजेदार चुटकुले….

10 funny jokes in Hindi :- पढ़िए 10 मजेदार चुटकुले….

10 funny jokes in Hindi :- आज के समय में लोग पूरा दिन काम करने के बाद शाम को थके-हारे घर आते हैं। थोड़े आराम के बाद उन्हें कुछ ऐसी चीजों की आवश्यकता होती है जो उनका माइंड फ्रेश रख सके। इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखकर हम आपके समक्ष पेश कर रहे हैं 10 मजेदार चुटकुले….

1.संता :-आज फिर मुझे आलिया भट्ट को किस करने को दिल कर रहा है ।

बंता:-क्या ??????तुम आलिया को पहले किस कर चुके हो?

संता:- नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था ! 😀

2. महेश भट्ट: पेट्रोल के भाव बढ़ गए।

आलिया भट्ट: तो बंद कर दो क्राइम पेट्रोल देखना सावधान इंडिया देखो अच्छा आता है।😄

3. Alia bhatt और varun dhawan रास्ते पर जा रहे थे … उन्हें 1000 का नोट मिला……

Alia – अब हमें क्या करना चाहिए ?

Varun- हम 50:50 रख लेंगे

Alia- और बाकी के 900 का क्या ? 🤣🤣

4. SBI Bank: हमारा बैंक आपको बिना interest के loan दे रहा है…..

Alia bhat: अगर देने में interest ही नहीं है तो क्यों दे रहे हो ? नहीं चाहिए …. 🤣🤣

5. हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है, चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है, हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना, ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है..!! 😃😃😃

6. छोटा संता सिगरेट पी रहा था कि संता वहां आ गया. छोटे संता ने सिगरेट शर्ट की जेब में छुपा ली.

संता: तुम सिगरेट पी रहे थे?

छोटा संता: नहीं तो….

संता: तो फिर तुम्हारे शर्ट से यह धुआं कौन निकाल रहा है?..

संता: आपने बात ही दिल जलाने वाली की है.🤣🤣

7. संता की पत्नी (संता से): सुनो….! आज मुझे किसी महंगी जगह घुमाने ले चलो.

संता: ठीक है, तैयार हो जाओ.

पत्नी: वैसे कहां चल रहे है हम?

संता: पहले पेट्रोल पंप चलेंगे, फिर गैस एजेंसी और वहां से सब्‍जी मंड़ी! 🤣🤣

Sheohar news :- 30वां स्थापना दिवस मानने जा रहा जिसको लेकर आज से ही शिवहर समाहरणालय बल्ब-बती से जगमग

8. सभी लोगो से विनम्र निवेदन है की अपने घर के सारे कोने-चकोने देख लो कही कोई 500 या 1000 का रह ना जाए। सुचना जनहित में जारी।

9. हाई सोसायटी की किटी पार्टी चल रही थी। एक महिला ने दूसरी महिला से पूछा, ‘अरे, आज मिसेज दारूवाला क्यों नहीं आईं?’ दूसरी महिला : किस मुंह से आतीं। उनके पति का तो ब्लैकमनी की लिस्ट में नाम तक नहीं आया। बेचारे गरीब लोग।

10. अब बहुत से लोग इस टेंशन में है कि कहीं मोदी जी……………..आधी रात से सोने को लोहा घोषित ना कर दे।😃😃

Read more news at :- suryodayasamachar.in

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग