संत कबीरनगर : सरकारी स्कूल सुनते ही आपके मन में बहुत दयनीय स्थिति की छवी आती है जो लगभग सभी सामान्य लोग समझते है , पर आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी स्थिति यह है की हर मां बाप अपने बच्चे का एडमिशन इस स्कूल में कराना चाहते हैं।
सरकारी स्कूल में नो एडमिशन का बोर्ड सुनने में तो अजीब लगेगा पर ये सच है, सरकार की मंशा को सफल बनाने वाले इस सरकारी स्कूल की गूंज आज पूरे प्रदेश में है। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र के कुसम्हा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के जिम्मेदारों ने नो एडमिशन की सूचना अपने विद्यालय पर चस्पा किया है। इतना ही नहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी को बकायदा पत्र लिखते हुए ये कहा है कि अब इस स्कूल में किसी छात्र छात्रा का प्रवेश होना असम्भव है क्योंकि सीट फुल हो गई है।
छात्र संख्या के अनुसार न तो पर्याप्त कमरे है और न ही पर्याप्त शिक्षक है। प्रधानाध्यापक सरबरे आलम के द्वारा प्राप्त पत्र की सच्चाई जानने के लिए क्षेत्र के BEO ज्ञान चंद्र मिश्र जब विद्यालय पर पहुंचे तब उनको हकीकत मालूम पड़ी। उन्होंने स्वयं माना कि अब तक हुए नामांकन की संख्या भी छात्र छात्राओं के बैठने के लिए पर्याप्त नहीं। BEO ज्ञान चंद्र मिश्र ने इसकी जानकारी जहां उच्चाधिकारियों को देते हुए उनसे मार्गदर्शन मांगा है वहीं ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से इस बात के लिए गुहार लगाई है कि इस विद्यालय के लिए अन्य कमरों और अतिरिक्त शिक्षको की व्यवस्था की जाय।
आपको बता दें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसुम्हां पर नवीन नामांकन की अधिकता की वजह सिर्फ यहां की अच्छी शिक्षा व्यवस्था है जिसको देख अभिभावक अपने बच्चों को कानवेंट स्कूलों की बजाय इस सरकारी स्कूल में दाखिला कराना चाहते हैं पर आवश्यक संसाधनों की कमी के चलते यहां के प्रधानाध्यापक ने छात्र संख्या पूरी होने के बाद नए प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए विद्यालय पर एंट्री फुल नो एडमिशन का नोटिस चस्पा किया है। प्रधानाध्यापक ने बीईओ को प्रार्थना पत्र लिखकर विद्यालय में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। इस विद्यालय की छात्रा प्रियांशी ने बताया कि यहां बहुत ही बढ़िया पढ़ाई होती है, छात्रा प्रियांशी की शैक्षिक प्रगति को जानने के लिए हमारे संवाददाता अजय श्रीवास्तव ने उससे कुछ सामान्य ज्ञान से जुड़े जब प्रश्न किए तब उसने उन सवालों के सहज भाव में ज़बाब दिए ! जिसको देख यही कहा जा सकता है कि अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए ही इस स्कूल में दाखिला के लिए अभिभावकों में होड़ मची है।
गौरतलब हो कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा के प्रति हमेशा प्रश्न चिन्ह खड़ा करने वालों के लिए यह स्कूल किसी जोरदार तमाचे की तरह जहां है वही सरकार के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि यूपी की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार जिस तरह सरकारी स्कूलों के कायाकल्प में जुटी हुई है उसपर यह विद्यालय सटीक नजर आता है। विद्यालय ने 219 छात्र छात्राओं के नामांकन बाद अब नो एडमिशन का नोटिस चस्पा कर ये जतला दिया है कि हम सिर्फ बेहतर परिणाम ही देना चाहते हैं।
एक्स X पूर्व में जानने वाला ट्विटर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हुआ डाउन, मच गया हड़कंप..

Author: Avantika Singh



