Home » मनोरंजन » Saalar movie released : सालार फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों में दिखी खुशी, की फिल्म की प्रशंसा………..

Saalar movie released : सालार फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों में दिखी खुशी, की फिल्म की प्रशंसा………..

हैदराबाद (तेलंगाना):- बॉलीवुड अभिनेता प्रभास की नई फिल्म ‘सालार’ के रिलीज होने से उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर है। शहर में प्रभास के विशाल कट-आउट और फिल्म के पोस्टर देखे जा रहे हैं।

आज प्रभास की फिल्म सालार पार्ट 1 सीजन 5 रिलीज होने जा रही है। प्रभास ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल सलाद चैप्टर 1 का पोस्टर रिलीज किया। अब देखना यह है कि यह फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को पीछे छोड़ पाएगी या नहीं। अभी तक इस पिक्चर ने देश में धमाल मचा दिया है।

यह भी पढ़ें :- Covid -19 Cases updates Lucknow: कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक – 

आपको बता दें कि सालार पार्ट वन में केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील ने पहली बार योगदान दिया है। इस फिल्म में प्रभास जगपति वह पृथ्वीराज एक मजबूत रोल में नजर आएंगे।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि होमबले  प्रोडक्ट्स ने साउथ में पीवीआर इनॉक्स वह मिराज सिनेमा स्क्रीन वापस लेने का फैसला किया गया है।

सालार आधारित है

सालार फिल्मशाहरुख खान की फिल्म डंकी से बड़ी टक्कर मिली है। यह फिल्म दो दोस्तों की दोस्ती पर आधारित है। इस फिल्म में निर्देशक प्रभास सुकुमारन  और श्रुति हसन लीड रोल में नजर आएंगे।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथTwitter

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Saalar movie released : सालार फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों में दिखी खुशी, की फिल्म की प्रशंसा………..”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग